Environment Minister Jayanthi Natarajan - CBI raids
Environment Minister Jayanthi Natarajan - CBI raids

दिल्ली। केन्द्रीय अंवेषण ब्यूरो (सीबीआई)ने पिछली यूपीए सरकार में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री रही जयंती नटराजन के चेन्नई स्थित आवास, कार्यालय और उनके नजदीकी लोगों के घरों पर छापे मारे हैं। सीबीआई ने ये छापे एक मामले में डाले हैं। जिसमें झारखंड की सिंहभूमि जिले में सारंडा जंगल की 55हेक्टेयर जमीन का डायवर्जन माइनिंग कंपनी इलेक्ट्रो स्टील को कर दिया है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

जांच में शिकायत सही पाए जाने पर सीबीआई ने डायवर्जन के आदेश देने पर जयंती नटराजन के साथ इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड के एमडी उमंग केजरीवाल, कंपनी के आला अधिकारियों और जमीन डायवर्जन से जुड़े लोगों के घरों पर सीबीआई छापे मारे हैं। छापे में कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सीबीआई कार्रवाई से जयंती नटराजन की मुश्किल बढ़ सकती है।

LEAVE A REPLY