Ajay wins 13 medals the age 19 weight lifting

रमेश सर्राफ झुंझुनू
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के चिड़ावा के समीप खुड़ौत गांव के अजयसिंह ने 19 साल की उम्र में अब तक नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर 13 मैडल जीत लिए है। मैडल का सिलसिला 2012 में शुरूहुआ। पांच सालों में यह सारी उपलब्धि हासिल की है। अजयसिंह ने गुरुवार को ही आस्ट्रेलिया में चल रही कॉमनवैल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। जिसके बाद गांव में खुशी का माहौल है और शुक्रवार शाम को गोल्डजीतने के बाद अजयसिंह दिल्ली लौटा। जिसे रिसिव करने उनके पिता रिटायर्ड सूबेदार मेजर आॅनररी लेफ्टिनेंट धर्मपालसिंह पहुंचे। जिन्होंने बेटे को गले लगाकर उसका स्वागत किया। धर्मपालसिंह ने बताया कि अजयसिंह की पढ़ाई आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में हुई। दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद अजयसिंह ने दिल्ली से प्राइवेट सीनियर की और अब ग्रेजुएशन भी प्राइवेट कर रहा है। वेट लिफ्टिंग का क्षेत्र चुनने के बाद अजयसिंह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 2015 से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छह मैडल जीत चुका है। वहीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी सात मैडल जीत चुका है। अन्य प्रतियोगिताओं में तो उसने अपना दमखम सर्वश्रेष्ठता के साथ कईबार दिखा दिया। आस्ट्रेलिया में 77 किलो ग्राम में हिस्सा लेते हुए उसने दो अलग-अलग वजन उठाते हुए 310 किलो वजन उठाया और सोना जीता है।

अजयसिंह के कोच विजयसिंह ने बताया कि हर दिन छह घंटे से ज्यादा प्रेक्टिस करने वाले अजयसिंह की नजर फिलहाल वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप और ओलंपिक में हैं। जिसके लिए वह जी तोड़ कोशिश कर रहा है। खुड़ौत गांव के किशनसिंह ने बताया कि गांव आने पर अजयसिंह का जोरदार स्वागत किया जाएगा। लेकिन अजयसिंह दिवाली से पहले शायद ही गांव आए। क्योंकि उसे अभी आर्मी ट्रायल के लिए भी जाना है। अजयसिंह का बड़ा भाई संदीपसिंह आर्मी में हैं। वहीं बहन भारती कंवर भी जयपुर में पढ़ाई कर रही है।

अजयसिंह के मेडलों की कहानी अभी भी जारी है और लगता नहीं कि आने वाले सालों में भी रूकेगी। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की बात करें तो 2015 में कॉमन वेल्थ गेम्स पुणे में हुए थे। जहां पर अजयसिंह ने रजत पदक जीता था। इसके बाद 2016 में दो पदक जीते। फरवरी में गुवाहटी में हुई साउथ एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड और मलेशिया में हुई कॉमनवैल्थ चैंपियनशिप में भी गोल्ड मैडल जीता। यही नहीं इस प्रतियोगिता के सीनियर और जूनियर वर्ग में बेस्ट लिफ्टर का पुरस्कार भी अजयसिंह को मिला। इसी तरह 2017 में भी अब तक चार मैडल जीत चुके है। एशियन चैंपियनशिप जुलाई 2017 में नेपाल में हुई थी। जहां पर तीन कांस्य पदक जीते। वहीं गुरुवार को आस्ट्रेलिया में गोल्ड मैडल जीता।

आस्ट्रेलिया में सोना जीतने वाले अजयसिंह को राजस्थान भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष रवि शर्मा व रतनलाल शर्मा, जिला ओलंपिक संघ के सचिव अजय प्रेमी, जिला भारत्तोलन संघ के अध्यक्ष मांगूसिंह शेखावत, जिला शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप झाझडिया, सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कोच राजेश ओला, वीरेंद्रसिंह राठौड़ सहित जिलेभर के खेल संघ व खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY