Congress will form government with support of 36 commons in Gujarat: Kesavat

पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत को अहमदाबाद की शहरी विधानसभा क्षेत्र मे दी अहम जिम्मेदारी ….
जयपुर। पूर्ववर्ती काग्रेस सरकार मे मंत्री रहे गोपाल केसावत को गुजरात चुनाव मे पर्यवेक्षक राहुल गॉंधी व गुजरात प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अहम जिम्मेदारी आगामी गुजरात चुनाव मे अहमदाबाद की निकोल विधानसभा क्षेत्र , बापूनगर , अमराईवाडी , थक्काबप्पानगर विधानसभा क्षेत्र की जिम्म्दारी दी है जिसमे जिसमे चीफ कॉर्डिनेटर दीपेन्दर सिहं शेखावत , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष , एआईसीसी सचिव अभिषेक सॉंवत , सुरेश मोगूला , महादेव नारायणे , चन्द्रकांत माच्छीगर , और व्यापार एंव उधोग विभाग के अध्यक्ष सीता राम अग्रवाल उधोगपति को लगाया गया । सभी कॉडीर्नेटरो की मीटिग बुलाई गई थी जब अहमदाबाद के शहरी क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोगो से मुलाकात कर गुजरात के चुनाव का मिजाज जाना तो 22साल के भाजपा शासन मे बदलाव चाहते है गुजरात की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है डर और खौंफ से उठकर लोकतंन्त्र के पर्व मे बदलाव कर झूठ और भ्रमित के जुमलेबाजी की सरकार का तख्तापलट करेगी निशिचित तौर पर श्री राहुल गॉंधी और श्री अशोक गहलोत ने गुजरात की जनता से आह्वान कर कांग्रेस की सरकार बनाने का वचन दिया । गुजरात मे नोटबंदी व जीएसटी से व्यापारी वर्ग त्रस्त है ।

LEAVE A REPLY