जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद 12 जुलाई की रात सांवराद में मचे उपद्रव को देखते हुए प्रशासन ने शांति व्यवस्था के मद्देनजर चूरू व बीकानेर जिले की राजस्व सीमा में इंटरनेट सेवाएं को बंद रखने की अपनी मियाद 24 घंटे और बढ़ा दी।

चूरू और बीकानेर में अब शुक्रवार की रात 9 बजे तक यह पाबंदी रहेगी। वहीं सुजानगढ़ व बीदासर में धारा 144 भी रात 9 बजे तक लागू रहेगी। इंटरनेट बंद रखने व धारा 144 लागू करने के पीछे प्रशासन का मकसद है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम रहे। 13 जुलाई को आनंदपाल के शव का 20 दिन बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिससे मामला अब शांत होने की उम्मीद बंधी है।

बता दें एक दिन पूर्व ही 12 जुलाई की देर शाम सांवराद में श्रद्धांजलि सभा के बाद हुए उपद्रव में एक की मौत हो गई थी तो 28 लोग घायल हो गए थे। यह संख्या अब बढ़कर 37 तक जा पहुंची है। घायलों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हैं। घायल हुए पुलिसकर्मियों का एसएमएस अस्पताल जयपुर में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिसकमी मांचाराम व एक युवक महेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY