जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद अब सरकार ने उसकी बेनामी सम्पत्तियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। हालांकि फरारी के दौरान ही सरकार ने कई बेनामी सम्पत्तियों को सीज कर ली थी। अब ऐसी सम्पत्तियों की पहचान करके उन्हें जब्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

आयकर विभाग ने आनन्दपाल की पत्नी, बेटे-बेटियों को नोटिस भेजे हैं, जिनमें आनन्दपाल की चार बेनामी सम्पत्तियों का जिक्र करने के साथ उन सम्पत्तियों के बारे में जवाब मांगा है। यह मांगा गया है कि ये सम्पत्तियां किस तरह से अर्जित की गई और इन्हें खरीदने के लिए कहां से राशि आई। नोटिस मिलने के बाद आनन्दपाल के परिजन हैरान-परेशान बताए जाते हैं। इस संबंध में कानूनी राय ले रहे हैं। कानूनन अगर आनन्दपाल के परिजन सम्पत्तियों के बारे में सही और पुख्ता जवाब नहीं दे पाते हैं तो विभाग इन सम्पत्तियों को जब्त कर लेगा।

उधर, इन नोटिस की सूचना बाहर होने पर राजूपत समाज में भी गुस्सा है। इससे पहले भी राजपूत नेता आरोप लगा चुके हैं कि एनकाउंटर के बाद आनन्दपाल के परिजनों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हाल ही जयपुर में हुई बैठक में राजपूत समाज के नेताओं ने कहा था कि सरकार समाज की मांगों पर तो ध्यान दे नहीं रही है, बल्कि समाज को प्रताड़ित और अपमानित करने के कृत्य किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY