Most smugglers of narcotics are from cross-LOC: DGP

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने आज कहा कि राज्य नार्को-आतंकवाद का सामना कर रहा है और राज्य में अधिकतर नशीले पदार्थों की तस्करी नियंत्रण रेखा के पार से होती है । उन्होंने इसे ‘‘ बेहद गंभीर मुद्दा’’ बताते हुए लोगों , खासकर नशे के शिकार लोगों के अभिभावकों से इसे खत्म करने के लिए सहयोग मांगा । यहां एक नशामुक्ति केंद्र में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम नार्को-आतंकवाद का सामना कर रहे हैं । कुछ ऐसे तत्व हैं जो नहीं चाहते कि हमारी आगामी पीढ़ी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो। वे हमारे नौजवानों की जिंदगी को बर्बाद कर उन्हें गुलाम बनाना चाहते हैं।’’ डीजीपी ने दावा किया कि पंजाब से राज्य में केवल 20 से 25 प्रतिशत मादक द्रव्यों की तस्करी होती है। बाकी मादक द्रव्य नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए राज्य में पहुंचाया जाता है ।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि नापाक इरादे के साथ कुछ एजेंसियां जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में इस कार्य में संलिप्त है। वे यह (मादक द्रव्य की तस्करी) आतंकवाद को पोषित करने के लिए कर रहे हैं । वे चाहते हैं कि हमारी आगामी पीढी नशे की शिकार हो जाए ताकि उनको अपने नापाक मंसूबे में सफलता मिल सके।’’ उन्होंने कहा कि राज्य से इस समस्या को खत्म करने के लिए और प्रयास किये जाने की जरूरत है ।

LEAVE A REPLY