pm narendra modi-rahul-gandhi
pm narendra modi-rahul-gandhi

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव के आखिरी दिन गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी के बयानों का आज तीखा पलटवार किया। भाजपा और पीएम मोदी कई बार सोनिया गांधी की नागरिकता और इटालियन होने के मुद्दे पर बयानबाजी करते रहते हैं। राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि मेरी मां जरुर इटली से है, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी भारत में बिताई है। वे भी भारतीय ही है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मेरी मां ने इस देश के लिए बड़ा बलिदान दिया है। उन्होंने काफी कुछ सहा है।

राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी की हत्या के बाद परिवार पर आए संकट को लेकर बोल रहे थे। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अगर पीएम नरेन्द्र मोदी मेरी मां के बारे में कुछ कमेंट करते हैं तो वह अपना स्तर बताते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि लोगों को साम्प्रदायिकता, जाति और धर्म के आधार पर भटकने में लगे रहते हैं। वे बुलेट ट्रेन, सी-प्लेन की बात करते हैं, जबकि गरीब व आम जन की रोजी, रोटी, मकान, चिकित्सा, खेती और सुरक्षा की बात नहीं करते हैं। वे इन मुद्दों पर ना तो बोलते हैं और ना ही कुछ कहते हैं। भाजपा विधायक के दुष्कर्म मामले में भी वे चुप्पी साधे रहते हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र की नकल की है। हमने जनता की आवाज सुनी है और कर्नाटक कांग्रेस बहुमत के साथ जीतेगी।

LEAVE A REPLY