Virat Kohli

मुम्बई। मुंबई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 579 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 212 और जयंत यादव 92 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाकर भारत ने 179 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। चेतेश्वर पुजारा दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठे। पुजारा और विजय के बीच 107 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद कप्तान कोहली मैदान पर उतरे और उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया और जबरदस्त बल्लेबाजी की। विराट कोहली 147 और मुरली विजय ने 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक लगाया और मुरली विजय ने आठवां शतक ठोका। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अहम 116 रनों की अहम साझेदारी हुई। इंग्लैंड के गेंदबाज मोईन अली और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट जबकि जेक बॉल ने एक विकेट लिया। टीम इंडिया ने सात विकेट पर 451 रन बनाए। विराट कोहली 241 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 147 रन और जयंत यादव 86 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और लोकेश राहुल ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन राहुल 24 के स्कोर पर अपना विकेट दे बैठे लेकिन खराब फ ॉर्म से जूझ रहे मुरली विजय ने अपना फ ोकस बनाए रखा और करियर का 15वीं हाफ सेंचुरी लगाई और वो 70 के स्कोर पर नॉटआउट रहे।

LEAVE A REPLY