जयपुर | रिंग की दुनिया (WCW) में बिग वैन वेडर के नाम विख्यात अमेरिकी पेशेवर रेसलर इन दिनों जापान के दौर पर हैं | दरअसल, जापानी आइकन तत्सुमी फुजीनामी के रिंग में कदम रखने के 45 वर्ष पूरे होने पर जापान में शो आयोजित किए गया | जिसमे डॉक्टरों की चेतावनी के बावजूद रिंग में उतरे 61 साल के WWE दिग्गज वेडर ने रिंग में वापसी की, लेकिन शो के दौरान गिर गए |

हाल ही में वेडर को स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों से जूझना पड़ा | इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें हृदय संबंधी बीमारी है | लेकिन हृदय रोग से जूझ रहे वेडर डॉक्टरों की चेतावनी के बावजूद कभी-कभी रिंग में कदम रख ही देते हैं | और वे जापान दौरे से भी खुद को रोक नहीं पाए | प्रतिद्वंद्वी को रिंग में जोरदार टक्कर दी परन्तु अपने स्वास्थय के कारन घुटनो के बल गिर पड़े |

शो के दौरान वेडर को पानी दिया गया | आखिरकार वे लुढ़के और थोड़ी मदद के बाद पीठ के बल आगे बढ़े | इस दौरान ठोकर खाई | वेडर और रिकी एक-दूसरे पर हमला बोल रहे थे | बताया जाता है कि जापानी शो के दौरान वेडर को दो और मुकाबलों में उतरना है | लेकिन यह तय नहीं है कि वे आगे मुकाबला कर पाएंगे या नहीं |

LEAVE A REPLY