Priyanka Chopra

नई दिल्ली। राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को फॉरन लैंग्वेज कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड्स 2018 के लिए चुना गया है। खबर है कि प्रियंका चोपड़ा न्यूटन को ऑस्कर भेजने की बात से निराश हैं। रिपोर्टस की मानें तो प्रियंका को पूरा यकीन था कि उनकी मराठी फिल्म वेंटिलेटर ही ऑस्कर 2018 के लिए चुनी जाएगी पर ‘न्यूटन’ का नाम सामने आने से वह कुछ परेशान हो गई हैं। ‘वेंटिलेटर’ को न्यू यॉर्क फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिग ओवेशन मिला था और इसके बाद प्रियंका को पूरा भरोसा हो गया था कि उनकी ही फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना जाएगा। ‘वेंटिलेटर’ के डायरेक्टर राजेश मापुष्कर ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रियंका जरूर इसलिए हताश हुई होंगी क्योंकि वह हमेशा से इस फिल्म को लेकर बहुत महत्वाकांक्षी थीं।’ मापुष्कर ने कहा कि ‘वेंटिलेटर’ उनके बैनर की बनी हुई फेवरिट फिल्म थी।

राजेश मापुष्कर प्रियंका की ममी मधु चोपड़ा से हुई बातचीत को याद करते हुए बताते हैं, ‘मैंने उने कहा कि वह परेशान न हों। मैंने उनसे कहा कि जो फिल्म बेस्ट होगी, उसे ही यह मौका मिलेगा। अगले दिन जब हमें फाइनल नाम का पता चला तो हम थोड़े निराश हुए।’ इस फिल्म के लिए राजेश को बेस्ट डायरेक्ट अवॉर्ड समेत अप्रैल में तीन नैशनल अवॉर्ड्स भी मिले थे। ऑस्कर की रेस में ‘दंगल’ और ‘मुक्ति भवन” जैसी फिल्में भी शामिल थीं।

LEAVE A REPLY