15 years will take me to become superstar: Varun Dhawan

नई दिल्ली। बॉलिवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ‘जुड़वा 2’ के प्रमोशन में जी जान से जुटे हैं। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से खास बातचीत में वरुण ने अपने स्टारडम पर बात करते हुए कहा कि भले ही उनके नाम के साथ शुरू से अब तक लगातार आठ फिल्मों की सफलता जुड़ी है, लेकिन वह खुद को अभी सुपरस्टार नहीं मानते। वरुण की मानें तो उन्हें अभी सुपरस्टार बनने के लिए उन्हें और 15 साल लगेंगे।

वरुण ने कहा, ‘मुझे लगता है बदलते समय के हिसाब से इस समय सबसे बड़ा स्टार आपका कॉन्टेंट है। मेरे हिसाब से स्टारडम वह गुडविल है जिसे कमाने में बहुत लंबा वक्त लगता है, लेकिन गवाने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है। दर्शकों के साथ एक एक्टर का दिल से रिश्ता होना चाहिए। मेरे हिसाब से सुपरस्टार रजनीकांत, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे और भी लोग हैं। मुझे इन सुपरस्टार की तरह बनने के लिए और 15 साल लगेगा, और इन 15 सालों में लगातार मुझे सफल फिल्में ही देनी होंगी, अभी तो बस मेरी शुरुआत हुई है।’

अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए वरुण धवन ने कहा, ‘सलमान खान के साथ जो ‘जुड़वा’ बनाई गई थी उसको 20 साल हो गए हैं। इस फिल्म को फिर से बनाना कोई आसान काम नहीं था। समय के साथ बहुत कुछ बदल गया है इसलिए हमने भी फिल्म में बहुत सारे बदलाव किए हैं। ‘जुड़वा 2′ में नए डायलॉग और कहानी के साथ पुराने फिल्म को मिक्स करके मनोरंजक बनाया गया है। फिल्म को लेकर हमारा एक ही मुख्य मकसद था कि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों का भरपूर मनोरंजन हो। इस फिल्म को हमने कोई सामाजिक मेसेज देने के लिए नहीं बनाया है, तो हम अभी से साफ कर दें कि आप फिल्म देखते समय किसी भी तरह की सोच के साथ न जाएं।’

वरुण आगे कहते हैं, ‘यह फिल्म सलमान खान जैसे सुपरस्टार और मेरे पिता की फिल्म का सीक्वल है, इसलिए एक प्रेशर तो है, लेकिन मैं इस बार किसी भी तरह का कोई प्रेशर नहीं ले रहा हूं। लोग मुझे इस बात का प्रेशर दे रहे हैं कि मेरी आठ फिल्में सफल रही हैं… तो इसका भी सफल होना बेहद जरूरी है। अब फिल्म बन गई है, जो है सब लोग एक हफ्ते बाद देखेंगे। 20 दिन पहले तक मैं बहुत ज्यादा टेंशन ले रहा था, तब मुझे तापसी और जैकलीन ने कहा कि इतना ज्यादा स्ट्रेस क्यों ले रहे हो, इस समय को इंजॉय करो, लोग आप को प्यार दे रहे हैं। मुझे पिछले दिनों परेश रावल जी ने भी कहा था कि आजकल के हीरो अपनी फिल्म को दिन-रात प्रमोट करते रहते हैं। हर जगह हर समय यही कहते रहते हैं कि हमारी फिल्म देखो, इतना ज्यादा प्रमोशन करने की जरूरत नहीं है। फिल्म अच्छी होगी तो लोग खुद ही देखेंगे। इसलिए अब मैं इन्ही सब सलाहों को मानकर शांत और टेंशन फ्री हूं।

जुड़वा 2 का निर्देशन वरुण के पिता और निर्देशक डेविड धवन ने किया है। यह फिल्म 29 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में वरुण के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सलमान खान और करिश्मा कपूर भी मेहमान कलाकार के रूप में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY