नई दिल्ली। पीडीपी नेता व जम्मू कश्मीर सीएम महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ मिलकर राज्य में बिगड़े हालात व गठबंधन को लेकर चर्चा की। इस दौरान सीएम महबूबा ने मीडिया के समक्ष बातचीत का समर्थन करते हुए कहा कि कश्मीर का हल सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नीति से ही निकल सकता है। केन्द्र को अब इस बारे में गंभीरता से विचार करना होगा। इस मामले में किसी न किसी स्तर पर बातचीत की प्रक्रिया शुरू करनी ही होगी। कश्मीर में पत्थरबाजों को उकसाया जा रहा है। पत्थरबाजी और गोली के बीच बातचीत संभव नहीं है। पीएम के साथ हुई मुलाकात के बाद पीडीपी भाजपा गठबंधन को लेकर उठे उन तमाम अटकलों पर भी विराम लग गया। जिसके तहत यह समझा जा रहा था कि अब संभवत: भाजपा और पीडीपी गठबंधन में दरार आ गई है। सीएम महबूबा ने कहा कि गठबंधन को लेकर जो मतभेद हुए उनको सुलझाने पर काम होगा। प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के मामले में अब फैसला केन्द्र को लेना है। इधर रविवार को पीएम मोदी ने नीति आयोग की बैठक के दौरान सभी राज्य सरकारों से अपील की कि वे अपने राज्यों में कश्मीरी छात्रों के साथ संपर्क करें। बता दें कश्मीर में जवानों पर पथराव के बाद राजस्थान के मेवाड़ में कुछ कश्मीरी छात्रों के साथ पिटाई की गई तो यूपी में पोस्टर के जरिए यूपी छोडऩे की नसीहत दी गई। इस मामले में सीएम महबूबा ने पीएम से कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा मुद्दे पर बात की और कहा कि पीडीपी नेता राज्य के उन भाजपा नेताओं के बयान से परेशान हैं, जो कश्मीर विरोधी बयान देते रहे हैं। उन्होंने सिधु जल समझौते के तहत कश्मीर को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उधर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के हालातों को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, आईबी निदेशक, गृह सचिव व अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY