नयी दिल्ली. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भाजपा की शानदार जीत के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा में भाजपा की जीत को पार्टी के विचारधारा की जीत बताया जिसने देश के मिजाज को बदलने का काम किया है।मोदी ने चुनावी जीत की लय को बरकरार रखने के लिये पार्टी सांसदों एवं कार्यकर्ताओं से लोगों की आशा-आकांक्षा को पूरा करने के मकसद से कठिन परिश्रम करने को कहा।त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने यह बात कही । उनके इस बयान को आने वाले दिनों में कर्नाटक समेत कुछ अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है ।

पूर्वोत्तर में जीत का उत्साह भाजपा की संसदीय दल की बैठक में भी देखने को मिला । संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद आज भाजपा की संसदीय दल की बैठक में सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारे लगाकर स्वागत किया । प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही बैठक में पहुंचे वैसे ही सांसदों ने ‘जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है’ का नारा लगाया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिठाई खिलाई।

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में वामदल पर भाजपा की जीत विचारधारा की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों से लोगों की आशा आकांक्षा को पूरा करने के लिये कठिन परिश्रम करने को कहा है। बैठक में मौजूद पार्टी के नेताओं के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भाजपा के प्रभावकारी प्रदर्शन की चर्चा की ।

त्रिपुरा में भाजपा की जीत को कमतर बताने के कुछ आलोचकों के बयानों के संदर्भ में बैठक में मोदी ने कहा कि यह राज्य लम्बे समय से बदलाव की आस लगाये हुए था जहां वामदलों का 25 वर्षो से शासन था और यह राज्य उनका गढ़ माना जाता था और अब वह केवल केरल में बची है । उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में पार्टी की जीत ने पार्टी और देश के मिजाज को बदलने का काम किया है।पार्टी नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस जीत को पार्टी की विचारधारा की जीत बताया और कहा कि लोगों ने हिंसा और घृणा की राजनीति को नकार दिया है ।संसदीय कार्य मंत्री ने मोदी का हवाला देते हुए कहा कि देश में लोगों में उम्मीद और आशा का माहौल है और पार्टी को जीत की लय को बरकरार रखने के लिये कठिन परिश्रम करनी चाहिए ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड समेत पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देगी । उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा जीतती है तब उससे ध्यान हटाने के लिये छोटे मुद्दों को तुल दिया जाता है ।
बैठक में सभी पार्टी सांसद पूर्वोत्तर क्षेत्र से जुड़े अंगवस्त्रम को धारन किये हुए थे और उन्हें असम के कामाख्या मंदिर का प्रसाद दिया गया । प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे बजट की विशेषताओं के बारे में जनता को बताएं जिसका जोर ‘न्यू इंडिया’ पर है। उन्होंने मेघालय में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले कोनराद सांगमा को बधाई दी । प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा में राजनीतिक हिंसा में मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी।पंजाब नेशनल बैंक :पीएनबी: धोखाधड़ी मामले पर संसद और संसद से बाहर विपक्ष के आरोपों के बारे में अनंत कुमार ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर नियमों के दायरे में चर्चा को तैयार है । उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वह संसद में व्यवस्थित चर्चा में हिस्सा लें । सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सांसदों को बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष के आरोपों और हमले का जवाब देने के लिए सही रणनीति से आगे बढ़ने के लिए कहा।

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद सोमवार को संसद परिसर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने अभिवादन किया । मोदी का अभिवादन करने वाले सांसदों ने पूर्वोत्तर क्षेत्र से जुड़ा एक विशेष पटका धारण किया हुआ था। मोदी ने इसके पश्चात भाजपा सांसदों के साथ तस्वीर खिंचवाई और फिर संसद में प्रवेश किया ।

LEAVE A REPLY