Arrested

जयपुर. राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा (एसओजी) ने जाली भारतीय मुद्रा के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 3 लाख 30 हजार रूपये के जाली नोट बरामद किये है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :एटीएस एवं एसओजी: उमेश मिश्रा ने बताया कि एक गोपनीय सूचना मिली थी कि जाली भारतीय मुद्रा तस्कर उत्तर प्रदेश से जाली नोटों की खेप लाकर राजस्थान के विभिन्न जिलों में परिचालन करते है।
उन्होंने बताया कि एटीएस के एक दल ने आज खासाकोठी चौराहे पर पुलिया के नीचे उत्तर प्रदेश निवासी वीरेन्द्र सिंह यादव को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जाली नोट उत्तर प्रदेश के जालौन से जयपुर में आपूर्ति के लिये लेकर आया था।

LEAVE A REPLY