हनुमानगढ़। प्रेम संबंध के चलते सोमवार देर रात युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। जंक्शन में जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के पास स्थित न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक फ्लैट में वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो लोगों को राउंडअप कर लिया है। इस संबंध में मृतक के पिता ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि न्यू हाऊसिंग बोर्ड के फ्लैट संख्या सीई 121 में युवक की हत्या कर दी गई है। थाना प्रभारी नरेश गेरा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। मुआयना कर मृतक की पहचान मुकेश बावरी (22) पुत्र परसराम बावरी निवासी वार्ड 52, सुरेशिया, हनुमानगढ़ जंक्शन के रूप में की गई। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी। एफएसएल संबंधी साक्ष्यों के संग्रहण के लिए शव को रात्रि को घटनास्थल पर ही रखा गया। इसके बाद मंगलवार सुबह एफएसएल टीम मौके पर पहुंची तथा साक्ष्य जुटाए। एएसपी जस्साराम बोस एवं थाना प्रभारी नरेश गेरा ने मुआयना कर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परसराम बावरी निवासी सुरेशिया ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके तीन पुत्र हैं। बीच वाले पुत्र मुकेश बावरी की सतीपुरा निवासी माया देवी पत्नी सुरेश की बेटी नीतू के साथ दोस्ती थी। तीन जुलाई को नीतू को लेकर मुकेश न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित आवास में गया था। माया देवी को इसकी जानकारी मिल गई तो सुखराम पुत्र कालूराम बावरी निवासी 13 एसपीडी जाखडांवाली को लेकर न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचे। माया देवी के साथ सुखराम के अवैध संबंध हैं। वे दोनों मुकेश व नीतू के संबंधों का विरोध करने लगे। इसी बात को लेकर सोमवार रात्रि को माया देवी एवं सुखराम ने मिलकर मुकेश की धारदार हथियार से हत्या कर दी। एएसपी जस्साराम बोस ने बताया कि मृतक मुकेश बावरी के पिता परसराम बावरी की रिपोर्ट के आधार पर दो जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। प्रथमदृष्ट्या अवैध संबंधों के चलते हत्या की बात सामने आई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY