अजमेर। अजमेर जिलाधीश कार्यालय परिसर के बाहर शिक्षा मंत्री देवनानी की सद्बुद्धि के लिये 51 पाठ्य पण्डितों द्वारा मंत्रोच्चार कर यज्ञ, सात नारियलों की बलि और फरसे की पूजा की गई। आज प्रातः से ही प्रशासन ने पहले टेंट नहीं लगने दिया, जबकि ब्राह्मण संघर्ष समिति ने एक दिन पूर्व ही लिखित में जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को सूचना दे दी गई थी। इस गर्मी में कार्यक्रम में विघन डालते हुए पहले टेंट नहीं लगने दिया.फिर संघर्ष समिति द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलाराम से मिलने पर एक ही टेंट लगाने की ही अनुमति दी ताकि अधिक संख्या में आये समाज बन्धु धूप में खड़े रहने को विवश हो। इसी कारण ब्राह्मण समाज की महिला पदाधिकारी रागीनी चतुर्वेदी बेहोश हो गई। इस हवन में देवनानी के सदबुद्धि हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पण्डित बलराम शर्मा ने कहा कि अब पानी सर से ऊपर गुजर चुका है अब माफी नहीं उनकी मंत्री पद से बर्खास्तगी से ही समाज को संतुष्टि मिलेगी। इस आंदोलन को प्रशासन रोकना भी चाहेगा तो वह संभव नहीं है पूरा समाज एक स्वर में अपमान का बदला लेने को आमादा है। इस आन्दोलन को अब पूरे प्रदेश में विस्तारित करने की योजना पर कार्य चल रहा है। भगवान परशुराम जी को पाठ्यक्रम में शामिल कर ब्राह्मणों के लिए अवसरवादी दिखाने का प्रयास कर रहे है।

LEAVE A REPLY