जोधपुर. जोधपुर में एक पटवारी को एक व्यक्ति से 25.21 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस पटवारी ने परिवादी की जमीन की तरमीन करने की एवज में ये राशि मांगी थी. एसीबी के एएसपी डॉक्टर दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी मनोज ने एसीबी को शिकायत कर बताया कि उसने भदवासिया क्षेत्र में एक जमीन खरीदी थी, जिसका नाप 2 बीघा 20 बिस्वा था. इस दौरान पटवारी ने तत्कालीन समय मे ही यह मांग करते हुए कहा था कि इस भूखंड में से 30 गुणा 60 का प्लॉट उसे रिश्वत के रूप में देना पड़ेगा, तब वह इस जमीन से जुड़ी सभी कानूनी खानापूर्ति को पूरा करेगा.
परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछाया. एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए आज परिवादी को 25 लाख 21 हजार रुपए देकर आरोपी के पास भेजा. माता का थान थाना क्षेत्र के रामसागर चौराहे पर जब परिवादी अपनी कार लेकर पहुंचा, तो आरोपी उस कार में आकर बैठ गया और उसने रिश्वत राशि ले ली. जैसे ही परिवादी ने 25 लाख रुपए से भरा बैग खोला और अन्य 21 हजार रुपए गिनने लगा तो इसी दौरान एसीबी की टीम ने कार में ही आरोपी को दबोच लिया.

LEAVE A REPLY