जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने आज राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के यहां रेड की। सूत्रों के अनुसार मंत्री के रिश्तेदारों के यहां भी दिल्ली से आई टीमें पहुंची। ईडी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई मुख्य रूप से बहरोड़-कोटपूतली में की गई। सुबह 7 बजे करीब 24 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम 18 सुरक्षाकर्मियों के साथ मंत्री के आवास पर पहुंची थी। शाम 4:15 बजे ईडी की टीम छानबीन करने के बाद मंत्री के आवास से बाहर निकली। मंत्री के घर पर ईडी अफसरों ने ताला तोड़ने वाले को बुलाया। मंत्री की मौजूदगी में दो अलमारी और बॉक्स का ताला तोड़ा गया। इनमें कुछ दस्तावेज मिले हैं। इधर, शाम को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री राजेंद्र यादव ने ईडी की रेड पर कहा- मेरा कोई लेना देना नहीं है। मुझे सिर्फ बेवजह परेशान किया जा रहा है। बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी सालभर पहले 7 सितंबर 2022 को मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर रेड डाली थी। यादव के एजुकेशन संबंधी कई बिजनेस हैं। सालभर पहले IT ने जहां रेड डाली थी। वहीं, ईडी की टीमों ने छापेमारी की है। दरअसल, मंत्री यादव की कोटपूतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है। कथित तौर पर उसमें पैसे को लेकर धांधली होने की सूचना पर कार्रवाई की गई है। मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापे मारे। अब मेरे घर पर ईडी आई है। मेरे दोनों बेटों के मोबाइल जब्त किए हैं। मिड-डे मील की सप्लाई का काम बेटे करते हैं और काम करना कोई अपराध नहीं है। अगर कोरोना के समय मेरे बच्चों को सप्लाई दी तो कोई गुनाह नहीं किया। मेरा भुगतान भी पिछले महीने ही हुआ है यादव ने कहा आज कोटपूतली में मेरे 2 बेटों के घर में सर्च की है। अभी 2 की सर्च रिपोर्ट आएगी। एक रिपोर्ट आ गई है, उसमें कोई सीजर नहीं है। केवल 2 मोबाइल जब्त किए हैं। केंद्र सरकार की एजेंसी ने माल लिया, उसमें हमारा क्या लेना देना है। हम बैग बनाते हैं। कल को उस बैग में कोई क्या ले जाए, उसमें मेरा क्या लेना देना। कमोडिटी कभी ज्यादा होती है, कीमत में कभी कम होती है। नैकब केंद्र की एजेंसी है। हमारा तो विवाद भी हुआ पेमेंट को लेकर। हमने मुकदमा भी दर्ज किया है। मिड-डे मील में न तो हम सप्लायर हैं। मेरे बच्चों ने माल दिया है। उन्होंने कहा- भाजपा में जाने की चर्चाएं गलत हैं। मैं कंफर्ट जोन में हूं। चुनाव आते हैं, उसके पहले इस तरह की कार्रवाई होती है। राजेंद्र यादव ने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले इस तरह की कार्रवाई हो रही है। मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं। चुनाव लड़ूंगा, लेकिन रहूंगा कांग्रेस में। पार्टी मेरे साथ खड़ी भी है और मैं भी सक्षम हूं अपनी लड़ाई लड़ने में। मैं लीगल और राजनीतिक लड़ाई लड़ते रहूंगा। कमलजीत राणावत के खिलाफ भी मुकदमा करवाया गया है। इनकम टैक्स ने रेड में कागज देखे, मैंने दिखाए। मंत्री ने कहा मुझे ईडी ने नहीं बुलाया। मेरे दोनों बेटों को बुलाया है। मेरे विपक्ष के लोग आज खुशियां मना रहे हैं। मैंने खुद ने पुरानी अलमारी जिसकी चाबी खो गई थी, उसे तोड़ने को कहा था। मैं बंधा हुआ हूं नहीं तो अलग तरह का व्यक्ति हूं। सत्य को कोई दबा नहीं सकता। मैं किसी से नहीं डरता। कोटपूतली में राजस्थान फ्लेक्सिबल पैकेजिंग फैक्ट्री के नाम से कंपनी है। इसमें पैकेजिंग के लिए कट्टे बनाए जाते हैं। इनकम टैक्स की रेड के वक्त मिड-डे मील सप्लाई गड़बड़ी से जुड़े मामले में यह फैक्ट्री रडार पर थी। मंत्री यादव इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। कंपनी के प्रबंधक मधुर यादव हैं जो कि राजेंद्र यादव के बड़े बेटे हैं। राजेंद्र यादव कोटपूतली से दूसरी बार विधायक हैं और पहली बार मंत्री बने हैं। वह जयपुर ग्रामीण के कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। यादव का पैकेजिंग इंडस्ट्री में बड़ा काम है। उनका गुडगांव, दिल्ली और उत्तराखंड में हाईटेक पैकेजिंग प्लांट हैं। उनका यह कारोबार पिता के जमाने से है।

LEAVE A REPLY