During the five year rule the BJP government betrayed the untouchables and the poor Khatriyavas

कच्ची बस्ती वालों ने कांग्रेस को समर्थन देने का लिया संकल्प
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज बस्सी सीतारामपुरा कच्ची बस्ती के नागरिकों द्वारा कांग्रेस के समर्थन में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजस्थान के गरीब और कच्ची बस्तियों के लोगों के साथ भाजपा सरकार ने पांच वर्ष तक धोखा किया। जयपुर सहित प्रदेश की सभी कच्ची बस्तियों को सरकार ने पटटे नहीं दिये, राशन का गेंहू बन्द कर दिया, गरीब पेंशन बंद हो गई, मुफ्त ईलाज होता नहीं है, भामाषाह कार्ड शुरू कराने के लिये पैसे देने पड़ते हैं, ऐसे में पांच वर्ष तक कच्ची बस्तियों के लोग अपने मकानों के पटटे और सुविधाओं को तरसते रहे, लेकिन भाजपा सरकार ने इन पांच वर्षों में घोषणा पत्र में किये वादों के अनुसार इन बस्तियों के लोगों की कोई सुनवाई नहीं की। कच्ची बस्तियों में पीने के पानी, सड़क की असुविधा के कारण लोग बहुत परेशान है। कांग्रेस सरकार ने कच्ची बस्तियों में जो विकास किया, उसके बाद भाजपा सरकार के नेताओं ने कभी भी कच्ची बस्तियों की सुध नहीं ली।

खाचरियावास ने बस्सी सीतारामपुरा में कांग्रेस के समर्थन में आयोजित कच्ची बस्ती के नागरिकों की सभा में कच्ची बस्तियों के वासियों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही जयपुर सहित प्रदेश की सभी कच्ची बस्तियों में विकास कार्य कराकर कच्ची बस्तियों के कल्याण की योजनाऐं शुरू की जायेंगी। आने वाली कांग्रेस सरकार ने कच्ची बस्तियों को पटटे देना कांग्रेस की प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर कामरेडे प्रेमकिशन ने कहा कि पूरे देश के हालात खराब हैं इसलिये भाजपा सरकार को हराना जरूरी है। पानीपेच व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रामोतार अग्रवाल सहित मो. सईद खान और मनोज मुदगल ने भी सभा को सम्बोधित किया। कच्ची बस्ती सीतारामपुरा के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन देकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY