X CM Gehlot targets PM Modi and CM Raje, welcomes welcome on refinery
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोलह जनवरी को बाड़मेर में रिफाइनरी के शिलान्यास पर आ रहे पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम वसुंधरा राजे पर फिर निशाना साधा है। गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी रिफाइनरी के उद्घाटन पर आते तो हम भी उनका स्वागत करते, लेकिन शिलान्यास हो चुकी रिफाइनरी पर पीएम मोदी का फिर शिलान्यास करना अच्छी परम्परा नहीं है। एक बार रिफाइनरी का शिलान्यास हो चुका है तो उसका दुबारा शिलान्यास करना गलत है और वसुंधरा राजे सरकार जनता को गुमराह करने के लिए यह सब कर रही है, लेकिन जनता सब जानती है कि शिलान्यास कांग्रेस राज में हो चुका है।
अगर कांग्रेस राज की रिफाइनरी के कार्य को रोका नहीं जाता तो अब तक रिफाइनरी कार्य करने लगती और पीएम मोदी उनसका उद्घाटन कर रहे होते। वसुंधरा सरकार का यह कदम सही नहीं है। इसका विरोध किया जाएगा। रिफाइनरी का काम रोककर सरकार ने प्रदेश को काफी पीछे कर दिया है। रिफाइनरी काम करना शुरु कर देती तो हजारों लोगों को रोजगार मिलता, साथ ही अरबों रुपए का राजस्व मिलता। गहलोत ने कहा कि तीन उपचुनाव कांग्रेस जीतेगी। कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। सभी नेता एकजुट होकर कांग्रेस की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। गहलोत ने आरोप लगाया कि उपचुनाव में राज्य सरकार सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करके जनता को गुमराह कर रही है। चुनाव जीतने के लिए धन-बल का इस्तेमाल किया जा रहा है। पैसा और शराब बांटने के काम हो रहे हैं।  इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता जोश से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY