Kerala

नयी दिल्ली : केरल में जनता दल (यूनाइटेड) ने कांग्रेस नीत यूडीएफ के साथ करीब नौ साल पुराना करार तोड़कर आज सत्तारूढ़ एलडीएफ में शामिल होने का फैसला किया । पार्टी की प्रदेश परिषद में आज यहां इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया । घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया जताते हुए यूडीएफ के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने जदयू के फैसले को ‘‘राजनीतिक धोखेबाजी’’ बताया । बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘सर्वसम्मति से यूडीएफ छोड़ने का फैसला किया गया।’’ वीरेंद्र कुमार ने पिछले महीने राज्यसभा से इस्तीफा दिया था ।

उन्होंने कहा, ‘‘हम समाजवादी भावनात्मक रूप से वाम आंदोलन से जुड़े रहे हैं। जदयू की राजनीतिक विचारधारा एलडीएफ के साथ है।’’ यूडीएफ के नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘यूडीएफ ने हमारे प्रति कोई कृतघ्नता नहीं दिखाई। हमारी पार्टी के साथ भागीदारी से यूडीएफ को फायदा हुआ ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, राजनीतिक रूप से हमें काफी नुकसान हुआ ।’’ भाजपा नीत राजग सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में नागरिकों की निजी जिंदगी खत्म हो चुकी है ।

LEAVE A REPLY