Hafiz Saeed

लाहौर। अक्सर भारत के खिलाफ अपना जहर उगलने वाले आतंक के सरगना व जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद के जहरीले बोलो की आंच अब चीन व रुस तक भी पहुंचे। हाफिज सईद ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अपने जहरीले बोलो से चीन व रुस को लपेटे में लिया। हाफिज सईद ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में चीन व रुस जिम्मेदार है। यद्दपि जमात-उद-दावा से जुड़े संगठन के एक अधिकारी अहमद नदीम ने इस मामले में कहा कि पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं के सिलसिले में चीन का नाम तो गलती से आ गया था। पाकिस्तार चीन व रुस पर दबाव बनाए ताकि भारत द्वारा पाकिस्तान की धरती पर फैलाए जा रहे आतंकवाद को खत्म किया जा सके। बाद में जमात की ओर से जारी बयान में हाफिज सईद के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तान सरकार चीन व रुस के जरिए देश में बढ़ते जा रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत पर दबाव बढ़ाए। हाफिज ने कहा कि नवाज शरीफ से मांग की जाती है कि कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए अपने मंत्रियों के साथ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर धरना दिया जाए। ताकि संयुक्त राष्ट्र पर दबाव होगा कि वह भारत को कश्मीर संबंधी आत्मनिर्णय के प्रस्ताव लागू करने के लिए कहे।

LEAVE A REPLY