जयपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, नोटबंदी से देश में सच्चे और ईमानदार लोगों को सम्मान मिलेगा और भ्रष्टाचार, जुर्म और रिश्वतखोरी समाप्त होगी। आज मोबाईल फ ोन के माध्यम से सभी बैंकिंग कार्य सुरक्षित व सरल तरीके से हो रहे हैं। राठौड़ ग्राम खेजरोली में बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बालिकाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बालिकाएं देश का भविष्य है और इनका सशक्त होना आवश्यक है। बालिकाएं मजबूत होंगी तो देश मजबूत होगा। आज देश के हर क्षेत्र में हर प्रमुख पद अपने काम और विश्वास के बल पर महिलाएं कार्य कर रही हैं। कर्नल राठौड़ ने इस अवसर पर घोषणा की कि पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सीआरपीएफ और अन्य सशस्त्र बलों के सहयोग से ऐसे 100 प्रशिक्षक तैयार किये जाएंगे, जो क्षेत्रवासियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी करने के लिए 15 प्रशिक्षण शिविर अभी लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत को मातृशक्ति ही आगे ले जा रही है, न केवल खेलों बल्कि सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया है। इस दौरान सीआरपीएफ के प्रशिक्षकों ने 200 स्थानीय बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये। समारोह में प्रशंसनीय सहभागिता के लिए बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय की निदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़, क्षेत्रीय प्रचारक निदेशालय की निदेशक ऋ तु शुक्ला, सीआरपीएफ 83 वीं बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानियां, खेजरोली सरपंच मदनलाल यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY