Siddaramaiah asked Deepika to take action against those who threatened

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हरियाणा के अपने समकक्ष मनोहरलाल खट्टर से फिल्म ‘‘पद्मावती’’ में अपनी भूमिका के लिए कुछ समूहों के निशाने पर आयी बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ करने का आज आग्रह किया। अभिनेत्री के समर्थन में उतरते हुए राज्य सरकार ने कहा कि कई संगठनों द्वारा उन्हें दी गयी धमकियों के मद्देनजर दीपिका और उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी। दीपिका का परिवार कर्नाटक का रहने वाला है। कई संगठनों ने फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध जताते हुए आरोप लगाया है कि फिल्म में इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है और इससे उनके समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। दीपिका दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी है जो बेंगलुरू में रहते हैं। फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेता रणवीर सिंह को भी इन संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

हरियाणा भाजपा मीडिया सेल के प्रभारी सूरज पाल अम्मू ने दीपिका को कथित रूप से धमकी देते हुए उस पर दस करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है। इसके बाद सिद्धरमैया की यह प्रतिक्रिया आयीं है। इससे पहले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (एबीकेएम) ने ‘‘पादुकोण को जिंदा जलाने’’ वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मैं @ भाजपा 4 इंडिया द्वारा बनायी गयी असहिष्णुता और नफरत की संस्कृति की निंदा करता हूं। कर्नाटक दीपिका पादुकोण के साथ खड़ा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह हमारे राज्य से विश्व स्तरीय जानी-मानी कलाकार हैं। मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अभिनेत्री को धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आहवान करता हूं।’’ शिवकुमार ने ट्टवीट किया था, ‘‘यह निंदनीय है कि भाजपा का एक पदाधिकारी दीपिका पादुकोण के सिर पर 10 करोड़ रुपये का इनाम रखता है। दीपिका हमारे राज्य से है और वह भारत के एक अति सम्मानित खिलाड़ी की बेटी है।’’ उन्होंने भाजपा से इस संबंध में माफी की मांग की और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि ऐसी धमकी आगे नहीं दी जाये। कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि इन धमकियों के मद्देनजर राज्य सरकार अभिनेत्री और उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करायेगी। रेड्डी ने कहा, ‘‘कर्नाटक में दीपिका जहां भी होगी, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मिले। हम यहां रह रहे उनके परिवार को भी सुरक्षा उपलब्ध करायेंगे।’’ ‘पद्मावती’ के निर्माताओं ने हालांकि इस आरोप से इनकार किया है कि फिल्म में इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। फिल्म एक दिसम्बर को रिलीज होनी थी लेकिन इसकी तिथि को अब टाल दिया गया है।

LEAVE A REPLY