जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि 18 अक्टूबर को जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी राजस्थान सरकार के भ्रष्टाचार, घमण्ड, तानाषाही, अन्याय और कुषासन के विरोध में जयपुर की चाय की दुकानों और थड़ीयों पर भाजपा कुशासन का अन्त करने के लिये चाय पर जनचर्चा करेगी। चाय पर जनचर्चा के दौरान जयपुर की सभी चाय की दुकानों और थडीयों पर कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को भाजपा सरकार द्वारा जनता के साथ किये गये धोखे से अवगत कराकर लोगों से कांग्रेस को समर्थन की अपील करेगें। आज सुबह 7:30 बजे से कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर कांग्रेस की चाय पर जनचर्चा के तहत मौखिक रूप से राज्य की वसुंधरा सरकार द्वारा किये गये जन-विरोधी फैसलों से लोगों को अवगत करायेगें।

खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार प्रचार सामग्री के आधार पर चुनाव नहीं लड़कर मुददों के आधार पर चुनाव लडेगी। इस वक्त राजस्थान का कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान और विद्यार्थी सरकार के धोखे, जुल्म और भ्रष्टाचार से परेषान है। प्रदेष में व्यापारियों और किसानों को जिस तरह से ठगा गया, वो सबके सामने हैं। हालात इतने खराब हैं कि पूरे देष में फव्वारा सिस्टम स्प्रिंकलर और पाईप पर 12 प्रतिषत जीएसटी है जबकि राजस्थान में 18 प्रतिशत जीएसटी वसूल की जा रही है, चीनी पर मण्डी टैक्स वसूला जा रहा है, राषन का गेंहू मिलता नहीं है और प्रदेष के सभी मंत्री और विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी इन सब मुददों के आधार पर चाय पर जनचर्चा के तहत लोगों से भाजपा सरकार को विदा कर कांग्रेस सरकार बनाने की अपील करेगें।

LEAVE A REPLY