फतेहपुर। यूपी चुनाव में प्रचार को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को फतेहपुर में चुनावी रैली की। पीएम मोदी ने सपा सरकार के साथ कांग्रेस व बसपा पर हमले करते हुए कहा कि इनके राज में यूपी का विकास नहीं हो पाया। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है यूपी में। मोदी ने अपने नारे सबका साथ-सबका विकास के बारे में कहा कि सभी को उसका हक मिलना चाहिए। चाहे वह किसी भी माता की कोख से पैदा हुआ हो। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि यूपी में भेदभाव बड़ा संकट है। अन्याय की जड़ों में भेदभाव है। गांव में क्रबिस्तान बनता है तो श्मशान भी होना चाहिए। रमजान में बिजली मिलती है तो दीवाली में भी मिलनी चाहिए। जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। मोदी ने सीएण अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी खजाने को प्रचार-प्रसार में लुटाया जा रहा है। लेकिन जनता सब कुछ जानती है। इनसे कुछ नहीं होने वाला है। बड़ी आसानी से जनता दूध का दूध और पानी का पानी कर देती है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY