– संजीवनी सोसायटी के मुद्दे पर सीएम अशोक गहलोत ने फिर से केंद्रीय मंत्री शेखावत पर निशाना साधा
जोधपुर. संजीवनी सोसायटी के मुद्दे पर सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। मंगलवार को जोधपुर दौरे पर आए सीएम ने एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा मंत्री जी घबरा गए हैं, क्योंकि सीधा आरोप उनके और उनके परिवार पर लगा है। गहलोत मंगलवार को जोधपुर में कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि मैंने गजेंद्र सिंह शेखावत पर आरोप लगाए तो उन्होंने मेरे ऊपर मानहानि का मुकदमा कर दिया। मैंने सर्च किया, संजीवनी से पीड़ित 2 लाख परिवार हैं, जिनका पैसा डूब गया है। मेरे खिलाफ मानहानि का केस लगाया है। ये इश्यू बनेगा तो प्रेशर बढ़ेगा और प्रधानमंत्री का प्रेशर इन पर बढ़ेगा तो पैसा आने की संभावना बढ़ जाएगी। मैं तो यही सोचकर चल रहा हूं कि मेरे खिलाफ चाहे कुछ भी करें, लेकिन पैसा लौटाने के लिए आगे आए। सीएम ने शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा अफ्रीकी देश इथियोपिया में जो पैसा लगाया है वह पैसा लूटा हुआ है। वह जनता को बताएं कि यह पैसा आया कहां से? ये जनता को आकर क्यों नहीं बता रहे। जबकि संजीवनी से पीड़ित लोग तीन बार मेरे से मिल चुके हैं। गहलोत ने कहा कि उनकी पीड़ा सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। ये मीटिंग बुलाकर क्यों नहीं कह देते कि उस समय संजीवनी में जो था वह मेरा दोस्त था, अब मेरा दोस्त नहीं है। मेरा अब उससे कोई संबंध नहीं है। शेखावत ऐसा क्यों नहीं बोल पा रहे हैं। एसओजी के पास रिकॉर्ड में लेनदेन के पूरे प्रूफ हैं। गहलोत बोले हाईकोर्ट में ये बहानेबाजी के लिए गए। इनको मालूम है जब एसओजी मामले की जांच करीब-करीब कर चुकी है और कभी भी, किसी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। शेखावत घबरा कर एक तरफ मेरे खिलाफ केस कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट में सीबीआई को केस दिलवाने के लिए गए हैं। इनकी पूरी पोल खुल चुकी है। ये बुरी तरह से डर गए हैं। सरकार गिराने की कोशिशों पर भी गहलोत ने शेखावत पर हमला बोला। उन्हाेंने कहा कि सरकार गिराने की साजिश वाले टेप में इनकी आवाज थी। इसके बावजूद ये वॉयस सैंपल देना नहीं चाहते हैं। वह सैंपल देने के लिए बहानाबाजी कर रहे हैं और उल्टा केस मेरे ओएसडी लोकेश शर्मा पर कर दिया। जब इनको पानी का मंत्रालय मिला तो हम सबको खुशी हुई। पानी की जरूरत जोधपुर और राजस्थान के लोगों को है। इसके बावजूद वह इस तरह की हरकतें कर रहे हैं।
– डॉक्टर्स की हड़ताल उचित नहीं
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने डॉक्टर्स की हड़ताल का जिक्र करते हुए कहा कि इनका पूरा सम्मान है, सरकार इनका सहयोग करना चाहती है। इन्हें हड़ताल खत्म करनी चाहिए क्योंकि पब्लिक को तकलीफ होती है। डॉक्टर को लोग भगवान मानते हैं और यह जो एक्ट बना है वह पब्लिक के हित में है। गहलोत ने कहा कि डॉक्टरों को गलतफहमी हुई थी, उसे दूर कर दिया गया। डॉक्टर से बात हमने की, इसके बाद उन्होंने जो सुझाव दिए, उन इनपुट के साथ बिल पेश हुआ। फिर पता नहीं डॉक्टर को क्या अनावश्यक गलतफहमी हुई, जिसकी कोई जरूरत नहीं है। अभी सरकार के दरवाजे खुले हैं। कोई गलतफहमी होगी तो दूर कर देंगे। हम चाहेंगे की प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर मिलकर राजस्थानवासियों की सेवा करें। उन्होंने चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान मॉडल स्टेट बना है। आज भी हम अपील करते हैं आप और हम सब मिलकर ही प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाएंगे। आज राजस्थान देश में मॉडल स्टेट बना है तो राजस्थान के डॉक्टर का भी मान-सम्मान पूरे देश में बढ़ा है। ये भी उनको सोचना चाहिए कि सरकार जो कदम उठा रही है, उसका अलग महत्व है। इसके बावजूद स्ट्राइक करना उचित नहीं है।
– 20 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट कहां से आया
इस दौरान राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के मुद्दे पर भी सीएम बोले, देश में लोकतंत्र खतरे में है, ज्यूडिशियरी और चुनाव आयोग पर दबाव है। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स देश में तांडव मचा रहा है। अडाणी का 20 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट कहां से आया? 3 करोड़ के आरोप में दिल्ली सरकार का मंत्री डेढ़ साल से जेल में बैठा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछे उस पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। लोकतंत्र में जवाब देना जरूरी होता है। राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण पर लगे आरोपों को लेकर वह सदन में जवाब देना चाहते थे, लेकिन उन्होंने षड्यंत्र करके उन्हें सदन से निष्कासित कर दिया।

LEAVE A REPLY