चेन्नई.टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन और टीएएफई के अध्यक्षा मल्लिका श्रीनिवासन की बेटी लक्ष्मी वेणु आज जोधपुर में एक निजी समारोह में बेंगलूरू स्थित तकनीकी उद्यमी महेश गोगिनेनी के साथ परिणय सूत्र में बंध गयीं। परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि परंपरागत दक्षिण भारतीय तरीके से हुयी शादी में परिवार के करीबी और मित्र शामिल हुये।

टी एस श्रीनिवासन( टीवीएस) और ए सिवसैलम( द अमैल्गमैशन ग्रुप) की पोती लक्ष्मी वेणु, सुंदरम क्लेटन लिमिटेड( एससीएल) के प्रबंध निदेशक और टीएएफई मोटर्स एवं ट्रैक्टर्स लिमिटेड( टीएमटीएल) के निर्देशक हैं। उन्होंने वारविक विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट और येल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है। गोगिनेनी स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित एनजी रंगा के पोते हैं और सुगुना एवं डॉक्टर कमलेन्द्र गोगिनेनी के बेटे हैं।
उन्होंने बिट्स पिलानी और लंदन स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स से स्नातक और स्टैंडफोर्ड से एमबीए किया है। बाद में वह भारत लौट आए।

LEAVE A REPLY