§fûMXf»fZ IYf IYf¸f IYSX SXWXe WX` UÀfbÔ²fSXf SXfþZ ÀfSXIYfSX: ¶fÔÀf»f

जयपुर। बनीपार्क स्थित कलेक्ट्रेट सर्किल पर कांग्रेस पार्टी व लालसेना की तरफ से विष्व महिला दिवस पर महिला उत्थान हेतू कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी से लेकर षिक्षक, डाॅक्टर, समाजसेवी, व्यापार जगत महिला हस्तियों को षाॅल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

मषाल प्रज्जवलित करके हर क्षेत्र में 50 प्रतिषत आरक्षण महिलाओं को देने की मांग की गई क्योंकि नारी सषक्त होगी तभी देष सषक्त होगा।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष-प्रतापसिंह खाचरियावास व कार्यक्रम संयोजिका-हेमलता षर्मा अध्यक्ष-लालसेना थी। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेष उपाध्यक्ष-अर्चना षर्मा, पूर्व मेयर-ज्योति खण्डेलवाल, कांग्रेस नेता-मनोज मुदगल, रामस्वरूप मीणा, रमेष षर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज षामिल थे।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट एवं विषेष योगदान देने वाली महिलाओं में रीमा गर्ग, रानू श्रीवास्तव, अर्चना पोद्दार, डाॅ. मोनिका आनन्द, डाॅ. अंजना बंसल, हेमा मुदगल, लीलावती वर्मा, रितु अग्रवाल, सीमा षर्मा, सुषीला षर्मा, अनीता षर्मा, ज्योति दीक्षित, गीता वाल्मिकी, कृतिका चैपड़ा, रेखा खत्री के साथ सैकडों महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजिका हेमलता षर्मा ने बताया कि महिलाओं को 50 प्रतिषत आरक्षण की मांग को लेकर जल्द ही यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी जी से मिलकर, उन्हें ज्ञापन सौंपा जायेगा एवं प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को भी इस विषय में अवगत कराया जायेगा। देष में नारी को समानता का अधिकार दिया जाये और हर क्षेत्र में महिलाओं की बराबर हिस्सेदारी सुनिष्चित की जाये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतापसिंह खाचरियावास ने महिलाओं की सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान होता है वहाँ लक्ष्मी का वास होता है।

लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती, तीनों माँ के रूप में पैसा, ताकत और विद्या की देवी के रूप में हमें आषीर्वाद देती हैं। आज के दिन यदि भारत को आगे ले जाना है तो जरूरत है माँ, बहन, बेटी को समान अधिकार मिले। अब वक्त आ गया है जब सभी जगह महिलाओं को बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। चाहे वो राजनैतिक क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र, सभी जगह महिलाओं की बराबर भागदारी देष को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

LEAVE A REPLY