नई दिल्ली। कांग्रेस के संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। गुरुवार को पार्टी ने उत्तराखण्ड और पंजाब में नए कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए हैं तो राजस्थान में नया प्रभारी नियुक्त कर दिया है। गुरुदास कामत के स्थान पर पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश पांडे को राजस्थान का प्रभार सौंपा है। राजस्थान प्रभारी गुरुदास कामत ने हाल ही प्रभारी व दूसरे पदों से इस्तीफे दे दिए थे। वहीं विवेक बंसल, विवेक कुमार, देवेन्द्र यादव और काजी निजामुद्दीन को राजस्थान कांग्रेस का सहप्रभारी बनाया है। अगले साल दिसम्बर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने यह बडा फेरबदल करते हुए यह जिम्मेदारी दी गई। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि पंजाब में सुनील जाखड़ को पंजाब अध्यक्ष नियुक्त किया है। सीएम अमरिंदर सिंह के पास ही पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद का जिम्मा भी संभाले हुए थे। सुनील जाखड़ पूर्व में राज्यमंत्री रह चुके हैं। उत्तराखण्ड में प्रीतम सिंह को अध्यक्ष बनाया है। वहीं कांग्रेस लीगल सेल का चीफ एडवोकेट विवेक तंखा को बनाया है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी उन राज्यों में फेरबदल करेंगी। उधर, पार्टी ने राजस्थान प्रभारी गुरुदास कामत व मधुसूदन को महासचिव पद से हटा दिया है। पूर्व सीएम व महासचिव दिग्विजय सिंह से गोवा व कर्नाटक का प्रभार लेते हुए उनका पदभार कम कर दिया है। गोवा में चेला कुमार तो कर्नाटक में के.सी.वेणुगोपाल को प्रभारी बनाया है।

LEAVE A REPLY