नई दिल्ली। देश की सुरक्षा के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों के बलिदान को भारत कभी व्यर्थ नहीं जाने देगा। दुश्मनों को अब उसी की भाषा में जवाब देने की कार्रवाई करेगा। यह बात भारतीय सेना के जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को कही। जनरल रावत ने कहा कि सेना कभी बताकर हमला नहीं करती है। पुंछ के कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सेना ने हमारे दो जवानों के शवों के साथ जिस तरह की बर्बरता की है। उसका अब माकूल जवाब दिया जाएगा। भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट पर है। घुसपैठ वाली जगहों पर पहले के मुकाबले सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है। इस समय बर्फ पिघलती है, आतंकी इन्हीं दिनों में घुसपैठ करते हैं। इस स्थिति से पूरी तरह निपटा जाएगा। हाल के दिनों में बैंकों में हो रही लूटपाट की घटनाओं पर रोकथाम के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन चला दिया है। विशेषकर दक्षिणी कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इन जिलों के 20 से अधिक गांवों की पूरी तरह घेराबंदी कर तलाशी अभियान छेड़ा हुआ है। सुरक्षाबलों ने संदिग्ध तत्वों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। सीमा पार से जो संदिग्ध आतंकी कश्मीर में दाखिल हुए हैं। वे इन्हीं इलाकों में छिपे हुए हैं। उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY