छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के सुकमा क्षेत्र में नक्सलियों ने सीआरपीएफ टीम पर आतंकी हमला किया। हमले में 25 जवान शहीद हो गए और कई घायल हैं। हमला तब हुआ, जब जवान सोमवार दोपहर को रोड ओपनिंग के लिए निकले थे। चिंता-गुफा के पास घात लगाकर बैठे आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसी क्षेत्र में सात साल पहले हुए नक्सली हमले में 76 जवान शहीद हुए थे। पुलिस व सीआरपीएफ के मुताबिक, दोपहर में सीआपीएफ की 74वीं बटालियन के जवान रोड ओपनिंग के लिए अपने वाहनों से निकले थे। घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने वाहनों पर फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले में जवान संभलते तब तक काफी जवान शहीद हो गए। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो वे जंगलों में भाग निकले। दूसरी पार्टी को सूचना मिलने पर जवानों की मदद के लिए वह पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से जगदलपुर अस्पताल पहुंचाया है। उधर, पुलिस और सेना नक्सलियों की तलाश में सर्च अभियान शुरु कर दिया है।

LEAVE A REPLY