-राहुल का तंज, एक हिंदुत्ववादी ने गांधीजी को गोली मारी थी
नई दिल्ली. महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल ने गांधीजी के पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजा राम और चश्मे वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को गोली मारी थी। इसलिए इस दिन को शहीद दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है।
राहुल गांधी गांधी के हत्यारे गोडसे को हिंदुत्ववादी बताते हैं और गोडसे जोड़ते हुए बीजेपी और आरएसएस के लोगों को भी हिंदुत्ववादी कहते हैं। राहुल का कहना है कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क है. वो खुद को हिंदू बताते हैं और बीजेपी से जुड़े लोगों को हिंदुत्ववादी। वहीं दूसरी ओर राहुल पर मानहानि से जुड़े एक मुकदमे की सुनवाई 5 फरवरी से शुरू होने वाली है। फैसला आने तक सुनवाई रोजाना होगी। यह मुकदमा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने 2014 में ठाणे जिला अदालत में दायर किया था। केस से जुड़ा यह आदेश भिवंडी में सिविल कोर्ट के जज और प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट जे वी पालीवाल ने दिया है।

LEAVE A REPLY