भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के पास से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर परिवहन विभाग कर्मचारियों की कारस्तानी मावली विधायक धर्म नारायण जोशी से देखी नहीं गई और कर्मचारियों पर जमकर बरसे. विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है जो वायरल हो रहा है. इसमें विधायक की डपट पर पुरुष कर्मी भागता देखा जा सकता है. इससे पहले भी भीलवाड़ा के परिवहन विभाग पर आम लोगों से अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं.
मावली विधायक धर्म नारायण जोशी गुरुवार शाम जयपुर से उदयपुर जा रहे थे. भीलवाड़ा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर हजारी खेड़ा के पास परिवहन दस्ता खड़ा था. जहां परिवहन दस्ते की गाड़ी में परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर मौजूद थीं और रोड पर दो वर्दीधारी गार्ड ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे. इस दौरान रोड पर काफी लंबा जाम लग गया था. उस जाम को देख मावली विधायक धर्मनारायण जोशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीचे उतरे. उन्होंने परिवहन वर्दीधारी गार्ड जो अवैध वसूली कर रहे हैं उनसे पूछताछ की. उनसे बिना रसीद दिए वसूली की वजह पूछी. फिर उन्हें उनकी ड्यूटी याद दिलाई. मौके पर मौजूद परिवहन निरीक्षक चंचल माथुर से भी वार्ता करते हुए विधायक ने कहा कि ऐसे अवैध वसूली करना गलत है. यह गरीब आदमी है आप बिना वजह वसूली कर रहे हो जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी लंबा जाम लगा हुआ है. विधायक को देख परिवहन दस्ता मौके से भाग गया. विधायक के साथ मौजूद ड्राइवर ने अपने फोन से वीडियो बना लिया. यही वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

LEAVE A REPLY