– 1 एक फरवरी को जयपुर में लगेगा शिविर
जयपुर। अलवर से पूर्व सांसद, बीसूका राजस्थान के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ ह्रदय शल्य चिकित्सक डॉ. करण सिंह यादव के 77वें जन्मदिवस पर जयपुर, अलवर समेत कई स्थानों पर रक्तदान शिविर लगेंगे। जन कल्याण युवा संस्था की ओर से हर साल डॉ. करण सिंह यादव के एक फरवरी को आयोजित जन्मदिवस पर जेएमए हॉल सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में रक्तदान शिविर लगेगा। इस मौके पर शारीरिक व मानसिक कल्याण शीर्षक पोस्टर का विमोचन किया जाएगा। जन कल्याण युवा संस्था के डॉ.रामगोपाल यादव के अनुसार, डॉ.करण सिंह यादव के जन्मदिवस के मौके पर एक सप्ताह तक विभिन्न शहरों में रक्तदान शिविर लगेंगे। एक फरवरी को जयपुर में लगेगा। यह पच्चीसवां शिविर होगा, जिसमें सैकड़ों लोग रक्तदान करेंगे। जरुरतमंद मरीजों के सेवार्थ पच्चीस साल से रक्तदान महादान का आयोजन चल रहा है। एक फरवरी को डॉ. करण सिंह यादव के जन्मदिवस पर जयपुर के अलावा उदयपुर में भी शिविर लगेगा। दो फरवरी को बहरोड में सुरक्षि बैंकट हॉल में, चार फरवरी को सचखण्ड हॉस्पिटल नीमराणा, 5 फरवरी को बिशनगढ़ शाहपुरा, छह फरवरी को स्टेप बाई स्टेप स्कूल अलवर व बिडला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी में भी रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
– दस हजार से अधिक यूनिट रक्त जरुरतमंदों को समर्पित
डॉ. रामगोपाल यादव ने बताया कि जन कल्याण युवा संस्था की ओर से पच्चीस साल से किए गए रक्तदान शिविर में 10751यूनिट रक्त एकत्र हुआ। यह रक्त जरुरतमंद मरीजों को दिया गया। संस्था की ओर से चिकित्सा शिविर, देहदान के लिए प्रोत्साहन करने, बालिका शिक्षा, गरीब कन्या विवाह, गरीब व जरुरतमंदों को राहत सामग्री वितरण जैसे सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं।

LEAVE A REPLY