नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में प्रचण्ड बहुमत से आई भाजपा सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज में पीएम मोदी और केन्द्र सरकार की ओर से कोई दखल नहीं होगा। इस तरह की मंशा सीएम योगी के पीएम मोदी और केन्द्रीय मंत्रियों की मुलाकात के बाद सामने आई है। पीएम मोदी ने संकेत दिए हैं कि सीएम योगी यूपी को चलाएं। उनके कामकाज में कोई दखल नहीं होगा। केन्द्र सरकार से भरपूर सहयोग की बात सामने आई है। योगी आदित्यनाथ पार्टी के घोषणा पत्र और केन्द्र सरकार के कार्यक्रमों को मूर्तरुप दे। साथ ही जो वादे चुनावों में किए गए हैं, उन्हें स्वच्छ मन से पूरा किया जाए। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि योगी सरकार पर केंद्र सरकार के नियंत्रण की बात गलत है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में पीएम के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र के लखनऊ पहुंचने और यूपी सरकार पर निगरानी की खबरें आई थी। इस तरह के खबरों को नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया है। केन्द्र ने यूपी सरकार को आश्वस्त किया है कि केन्द्र व्यापक पॉलिसी आइडिया देगा। हर कार्यक्रम और बजट में यूपी को पूरी अहमियत दी जाएगी।

LEAVE A REPLY