लखनऊ। यूपी में भाजपा सरकार की कमान सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों में आने के साथ ही जहां प्रशासन में आमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। इन सबके बीच अब कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि गुजरात और बिहार की तर्ज पर यूपी में भी शराबबंदी लागू की जा सकती है। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी मंशा मंगलवार को लोकसभा में जाहिर कर दी थी। जिसमें कहा था कि यूपी के में अब बहुत कुछ बंद होगा। इशारों ही इशारों में संकेत दे दिए कि अवैध बूचडख़ानों, दलाली, गुंडागर्दी, महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ सहित कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसी क्रम में यूपी में एंटी रोमियो स्क्वायड सक्रिय हो गया तो अवैध बूचडख़ानों पर कार्रवाई होना प्रारंभ हो गई। इन सबके बीच अब खबर निकल कर आ रही है कि यूपी में भी शराबबंदी कर दी जाएगी। जानकारों की माने तो पीएम मोदी के गुजरात मॉडल की भांति यूपी में भी इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। इसका सीधा असर यूपी के सीमावर्ती भाजपा शासित राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में भी शराबबंदी को लेकर दबाव बढ़ जाएगा।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY