gahalot honge raajasthaan ke seeem, paayalat banenge diptee seeem

जयपुर। कांग्रेस आलाकमान ने आज अशोक गहलोत को सीएम और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बना दिया है। 11 दिसंबर को राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से अब तक प्रदेश में सीएम बनाने को चल रही माथापच्ची बंद हो गई है। गहलोत राजस्थान के सीएम होंगे और सचिन पायलट डिप्टी सीएम होंगे। कई दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान को उसका सीएम मिलने जा रहा है अशोक गहलोत को राजस्थान का नया सीएम बनाने का फैसला आखिरकार हाईकमान ने कर लिया.

गहलोत ने रेस में चल रहे सचिन पायलट को पछाड़कर सीएम पद पर कब्जा जमाया है. गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराने के बावजूद कांग्रेस मुश्किल में फंसी हुई थी. पिछले तीन दिनों से चल रही माथापच्ची और दर्जनों बैठकों के बाद भी राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो सका था. सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ही सीएम पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान बृहस्पतिवार को भी देर रात बाद भी कोई फैसला नहीं ले पाया. हालांकि आज शुक्रवार को शाम साढ़े 4 बजे मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में प्रस्ताप पारित किया गया था कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला राहुल गांधी करेंगे. वहीं इस बैठक के बाद एक-एक विधायक से गहलोत और सचिन के बारे में फीडबैक भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट राज्य के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी को सौंप दी.

LEAVE A REPLY