Chief Minister Ashok Gehlot, madrasa

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदरसों में वितरित होने वाले कम्प्यूटर एवं खेल सामग्री को सोमवार मुख्यमंत्री निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन पांच ट्रकों से भेजी गई सामग्री जयपुर के मदरसों में वितरित होगी। जिला स्तर पर भी सामग्री का वितरण राजस्थान मदरसा बोर्ड में पंजीकृत मदरसों में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने बताया कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत राजस्थान मदरसा बोर्ड के पंजीकृत 296 मदरसों में डिजीटलाइजेशन के लिए 146.82 लाख रूपये की लागत से 450 कम्प्यूटर एवं यूपीएस उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को खेल-कूद के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2903 मदरसों में खेल सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इस सामग्री में क्रिकेट किट, कैरम बोर्ड, बैडमिंटन रैकेट, शटल कॉक एवं नेट तथा फुटबॉल शामिल हैं।

श्री गहलोत ने उम्मीद जताई कि कम्प्यूटर एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराने के राज्य सरकार के इस कदम से मदरसों के बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा एवं खेलों में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा।

इस अवसर पर विधानसभा में सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, अल्पसंख्यक मामलात राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, विधायक श्री अमीन कागजी, श्री रफीक खान एवं श्री हाकम अली खान, प्रमुख शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, राजस्थान मदरसा बोर्ड की सचिव श्रीमती निशा मीणा एवं अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY