नागौर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नागौर के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रखी है। जिले में जनप्रतिनिधि व कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल मिर्धा के नेतृत्व जनभावना के अनुसार उपजिला अस्पताल, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील, सरकारी गल्र्स काॅलेज, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, उपज मंडी, सहायक निदेशक कृषि कार्यालय, नई सड़कें और नवीनीकरण सहित विभिन्न विकास कार्य कराए हैं। गहलोत ने कहा कि 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार द्वारा कराए कार्यों का सिलसिला अब रूकने वाला नहीं है। जनसमर्थन से ही फिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी और योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को मिले योजनाओं के लाभ से राजस्थान की चर्चा देशभर में है। अब तो कई राज्यों में राजनैतिक पार्टियां अपने चुनावी घोषणा पत्रों और योजनाओं में हमारी योजनाओं का अनुसरण करने लगी हैं। मुख्यमंत्री रविवार को नागौर के डेगाना स्थित भैरूंदा में ‘कांग्रेस गारंटी संवाद‘ के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं से राज्य का प्रत्येक परिवार लाभान्वित हुआ है, जिससे उन्हें महंगाई की मार से राहत मिली है। अभी 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए तक का चिकित्सा बीमा, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट और कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली प्रावधान, निःशुल्क फूड पैकेट, लम्पी रोग में मृत प्रति गाय पर 40 हजार रुपए की सहायता राशि, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरुआत, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, रोडवेज बसों में महिलाओं का आधा किराया, राजकीय कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य के लिए फिर से ओपीएस की शुरुआत की गई। इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जैसी जनोपयोगी योजनाओं के माध्यम से आम आदमी को राहत प्रदान की है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में एक करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति का बीमा कर राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में देश का सिरमौर बन गया है। अब प्रधानमंत्री को भी देशभर में राजस्थान जैसी योजनाएं एक समान लागू करनी चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को सामाजिक और आर्थिक सम्बल मिल सके। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी है। गहलोत ने कहा कि नागौर जिला देश में अलग पहचान रखता है। यहीं से पंचायती राज की स्थापना हुई थी। भारत को मिली स्वतंत्रता में भी नागौर की अहम भूमिका रही। अब हम सभी को मिलकर विधानसभा चुनावों में 25 नवंबर को कांग्रेस के लिए मतदान करना है, ताकि योजनाओं का लाभ मिलता रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 2018 में चुनावों से पहले जनघोषणा पत्र में किए वादों को निभाया है। आपके विश्वास पर आगे भी खरे उतरेंगे। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को 2030 तक नंबर 1 बनाने के लिए 3.32 करोड़ लोगों की राय के अनुसार विजन-2030 डाॅक्यूमेंट तैयार किया है। यह राजस्थान की प्रगति के लिए बड़ा कदम साबित होगा। जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी श्री विजयपाल मिर्धा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY