Jammu Kashmir snowfall: more than 70 stranded people were rescued

जम्मू। जम्मू कश्मीर के सूरनकोट में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण फंसे 70 से अधिक लोगों को आज बचा लिया गया।सूरनकोट थाना के स्टेशन हाउस ऑफिसर अनवर मीर ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि सूरनकोट के ऊंचाई वाले इलाके में भारी बर्फबारी के कारण कल पीर की गली के निकट चतनपानी-पुशाना में राज्य के बाहर के 42 श्रमिकों सहित 70 से अधिक यात्री फंस गये थे ।उन्होंने बताया कि उन्हें बचा लिया गया है और बुफलैज में एक कंपनी के आधार शिविर ले जाया गया है।कश्मीर को पुंछ और राजौरी दो जिलों से जोड़ने वाली मुगल रोड के साथ पीर की गली में कल से भारी बर्फबारी हो रही है।

जम्मू कश्मीर के बड़े क्षेत्र में 11 से 15 दिसंबर के बीच हल्की से लेकर भारी बर्फबारी और बारिश के अनुमान को देखते हुये एहतियाती उपाय के तौर पर रविवार शाम को सड़क को बंद कर दिया गया था।अधिकारियों ने बताया कि दिन के तापमान में गिरावट के कारण खराब मौसम के चलते त्रिकूटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर और बैट्री कार सेवा को भी बंद कर दिया गया है। हालांकि भारी बारिश के बावजूद तीर्थयात्री मंदिर की ओर अपनी यात्रा जारी रखे हुये हैं।

LEAVE A REPLY