भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर और 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयुपर जिला कलेक्टर राजन विशाल को सौंपे जो कि लोकसभा क्षेत्र जयपुर ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भेजे जाऐंगे। इस दौरान सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने उपस्थित पत्रकारों का सम्बोधित करते हुए शहीद परिवार की जमीन नीलाम किए जाने पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हाडे हाथों लिया। उन्होंने कहा प्रदेश में किसानों की दुर्दशा की जिम्मेदार सिर्फ कांग्रेस ही है। चुनावों के समय घोषणा पत्र में किसानों की ऋण माफी को लेकर बडे-बडे वायदे किए थे कर्ज माफी तो दूर की बात है अब किसानों की जमीनें नीलाम करने की होड़ लगी हुई है। सरकार 9 हजार किसानों की जमीनों की नीलामी की तैयारी हो चुकी है, जिसमें इन्होंने शहीदों के परिवारों को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा एक वर्ष पूर्व बैंको की कमैटी मीटिंग में सरकार को बता दिया गया था कि 2018 के बाद लगभग 1 लाख 20 हजार किसानों का एनपीए हो गया है, इसकी लिस्ट सरकार के पास थी। बैंको द्वारा सरकार को यह सुझाव भी दिया गया कि 10 या 30 प्रतिशत के वन टाईम सेटलमेंट से 3 हजार करोड़ का मामला सस्ते में ही सुलझ जाएगा, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और अपनी कुर्सी बचाने में ही व्यस्त रही। दस तक की काउंटिगं करते हुए राहुल गांधी ने यह क्यो नही बताया की किस किसान का कर्ज माफ होगा, कितना होगा और किसका होगा ही नहीं। प्रदेश मे ंकांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह कहकर किसानों को भ्रमित किया गया कि उनका कर्ज माफ कर दिया गया है।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा पिछले तीन वर्षो में राज्य सरकार ने हर गम्भीर मामला केन्द्र के पाले  में डालने का ही काम किया है। कांग्रेस को अगर अपनी जिम्मेदारियों से भागना ही है तो फिर उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। राजस्थान पर चार लाख करोड़ का कर्ज चढ़ा हुआ है और प्रदेश सरकार अपने मंत्रीयों को खुश करने के लिए दस करोड़ की एसयूवी खरीद रही है। सरकार को किसानों, महिलाओ, दलितो, युवाओ और प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं है।

कर्नल राज्यवर्धन नेे कहा कोरोना की लहर बार-बार आ रही है। वर्तमान समय में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूती प्रदान करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का यह लक्ष्य है, इसके तहत हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहें है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।

इससे पूर्व कर्नल राज्यवर्धन अपने निजी कार्यालय पहुंचे और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY