-सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधा।
जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधा। लोढ़ा ने कहा कई समाजों ने छात्रावास-धर्मशाला के लिए जमीन मांगी हुई है। 4 साल से आप लेकर बैठे हुए हो। आप आवंटित क्यों नहीं कर रहे हो? मेहरबानी करो। उन्हें आवंटित करो। अडाणी को 75000 बीघा दे रहे हो, यह तो बेचारे एक-एक बीघा जमीन ही मांग रहे हैं। इनको देने में क्या दिक्कत है। सयंम लोढ़ा ने कहा सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं। अच्छे काम पर आप पानी फेर रहे हैं। इसमें सुधार कीजिए। संयम लोढ़ा ने शांति धारीवाल से कहा यही वसुंधरा राजे थीं, आप को जेल में डालना चाहती थीं। एकल पट्टे के मामले में जबरदस्ती आपको फ़ंसाना चाह रही थीं। प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर पर बड़ा प्रदर्शन करने वाले हम ही लोग थे, जो नारे लगा रहे थे। बीजेपी की वसुंधरा सरकार ने पूरे राजस्थान में जमीनों की लूट की। 2013 से 18 के बीच आपने खूब आरोप लगाए। संयम लोढ़ा ने कहा सिरोही में पीडब्ल्यूडी एसई का दफ्तर बनना था। वसुंधरा राजे ने एक टेलीफोन से कलेक्टर के यहां उस जमीन को सरेंडर करवाया और कलेक्टर से उसी जमीन को बीजेपी ऑफिस बनाने के लिए अलॉट करवाया। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति करते हुए कहा कि इनके पास प्रमाण है तो जांच करवाइए।
– रोक के बावजूद वसुंधरा राजे को बंगला
लोढ़ा ने कहा आप तो महान हैं। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर लिया कि कोई भी पूर्व मुख्यमंत्री को बंगला नहीं दिया जाएगा, आप तो इस तरह मेहरबान हैं कि वसुंधरा राजे का मकान आपके वहां से निकालकर विधानसभा के पूर्व में डाल दिया और वह पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से उस बंगले में रह रही हैं। इस पर राठौड़ ने कहा कि नोटिस दे दीजिए। बार-बार पूर्व मुख्यमंत्री का नाम ले रहे हैं। आपकी पीड़ा और दर्द मैं समझ रहा हूं। हम आपको वैसे ही रौंदेंगे, जैसे पिछली बार रौंदे गए थे ।
– रंधावा के बयान के जिक्र पर हंगामा
ज्ञानचंद पारख ने कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के पीएम मोदी को मारने वाले बयान का जिक्र करते हुए महाभारत में कृष्ण और दुर्योधन का उदाहरण देते हुए तल्ख कमेंट किए। इस पर सत्तापक्ष ने कड़ी आपत्ति की तो उनके कमेंट डिलीट करने के आदेश दे दिए। दूसरी बार कमेंट डिलीट करने पर बीजेपी विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई।
-दिव्या मदेरणा का धारीवाल पर हमला
कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने बुधवार को विधानसभा में स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को जमकर घेरा। वीरांगना मंजू के नाते जाने के बयान और किरोड़ी को आतंकी कहने के बयान को लेकर धारीवाल पर मदेरणा ने निशाना साधा। दिव्या ने कहा मैंने जब मंत्री के आतंकी कहने वाले बयान का विरोध किया तो मेरे इलाके की 44 सड़कों को रातों-रात रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री इसमें गंभीरता से हस्तक्षेप करें। मंत्रीजी आजकल जिद पर आ जाते हैं और उनकी जिद सबसे बड़ी होती है। अगर मेरी रद्द सड़कें मंजूर नहीं हुई तो मैं वीरांगनाओं की तरह मुंह में घास लेकर ओसियां की जनता के साथ धरने पर बैठ जाउंगी, आप में हिम्मत है तो रात को 3 बजे उठा देना। आपके पास छह महीने का समय है, जब चुनाव में जाना है। आपके पास मिनिस्ट्री है, जिस कलम से दस्तखत करते हैं, उस पर इतना मत इतराइए, यह भी उधार की है और ऐसे दरिया तो बहुत जल्दी चढ़कर उतर जाते हैं।

LEAVE A REPLY