Child sex abuse should be a boycott: Satyarthi

नयी दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता और जानेमाने बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने बाल यौन उत्पीड़न के गुनाहगारों का हर स्तर पर बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए आज कहा कि इस तरह के अपराधों के लिए सभी देशों और धर्मों में ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति’ होनी चाहिए।

सत्यार्थी ने आज ट्वीट किया, ‘‘यौन उत्पीड़न के गुनाहगारों का बहिष्कार होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कोई भी धर्म या अस्था अपराधियों का संरक्षण नहीं करती है। बाल यौन उत्पीड़न को लेकर सभी देशों और धर्मों में ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति’ होनी चाहिए।’’ सत्यार्थी ने अर्जेंटीना के एक धार्मिक स्थल में यौन उत्पीड़न की कथित घटना से जुड़ी खबर को रीट्वीट करते हुए यह टिप्पणी की।

LEAVE A REPLY