नई दिल्ली। समूचा विश्व इन दिनों आतंक के साये की गिरफ्त में है। दिल दहला देने वाला ऐसा ही एक हादसा सोमवार की रात 10.30 बजे ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरिना में हुआ। जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई तो 60 से अधिक घायल हो गए। मृतकों को कई बच्चे भी शामिल हैं। हादसा अमेरिकी सिंगर अरियाना ग्रैंडे के पॉप कांसर्ट की समाप्ति के ठीक बाद हुआ। यहां दो बम धमाके हुए। इन धमाकों में आईईडी का उपयोग हुआ। एक बारगी तो लोगों को यह लगा की कहीं बड़ा गुब्बारा या फिर स्पीकर फट गए हैं। बाद में मृतक व घायलों को क्षत विक्षत देख लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस इसे एक आत्मघाती हमला मान रही है। धमाके दौरान हमलावार भी मौके पर मारा गया। धमाकों के बाद अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने कहा कि पुलिस इसे आतंकी घटना मानकर जांच करने में जुट गई है। धमाकों के बाद पीएम थेरेसा ने आपात बैठक बुलाई। इधर मैनचस्टर में हुए बम धमाकों को लेकर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व पीएम नरेन्द्र मोदी ने दु:ख जताते हुए कहा कि मैनचेस्टर में बम धमाकों की खबर से बड़ा दु:ख पहुंचा। इस दु:ख की घड़ी में भारत ब्रिटेन के साथ खड़ा है। वहीं ब्रिटेन में आम चुनाव से दो हफ्ते पहले हुए इस धमाके को देखते हुए देश के सभी बड़े राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान स्थगित करने की घोषणा की है। यहां 8 जून को होने वाले आम चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार अभियान जोरों पर चल रहा था। बता दें इससे पहले भी जुलाई 2007 में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। लंदन में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 50 से अधिक लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।
———–

LEAVE A REPLY