उदयपुर। सिंगापुर सरकार राजस्थान को देश-दुनिया के पर्यटन नक्शे पर और अधिक विकसित करने तथा निखारने का काम करेगा। जयपुर को भी क्लीन सिटी के तौर पर विकास करेगा। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए उदयपुर में सिंगापुर और राजस्थान सरकार के बीच दो एमओयू किए गए। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में राज्य के पर्यटन एवं आधारभूत ढांचे के विकास के उद्देश्य से यह एमओयू किए गए। दोनों नेताओं ने राजस्थान और सिंगापुर के बीच विकास परियोजनाओं के लिए भागीदारी बढ़ाने के लिए सहमति जताई। राजे ने कहा, प्रदेश को सिंगापुर की तर्ज पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल और सर्विस सेवाओं के केन्द्र रूप में विकसित करने में यह भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लूंग ने मुख्यमंत्री राजे के प्रदेश में निवेश अनुकूल नीतियों को लेकर सराहना की। दोनों नेताओं ने राज्य में हाईवेज और टोल परियोजनाओं, खारे पानी को पीने योग्य बनाने, खनन कार्यों के दौरान पर्यावरण संरक्षण, मैट्रो रेल तथा हवाई सेवाओं आदि विकास परियोजनाओं तथा इनके लिए उपलब्ध संसाधनों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में राजस्थान और सिंगापुर के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
– पर्यटन को लगेंगे पंख, बीस फीसदी पर्यटक बढ़े
सिंगापुर के साथ हुए समझौते के संबंध में मुख्यमंत्री राजे ने कहा, प्रदेश के पर्यटन विभाग और सिंगापुर कॉऑपरेशन इंटरप्राइज के बीच हुए समझौते से राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बेस्ट प्रेक्टिसेज को अपनाने का अवसर मिलेगा और इससे यहां के पर्यटन को एक अलग पहचान मिलेगी। इस पार्टनरशिप से प्रदेश को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के साथ ही यहां के हैरिटेज, कला एवं संस्कृति को मजबूती प्रदान करने में सहयोग मिलेगा। पिछले दिनों ही जयपुर से सिंगापुर के बीच स्कूट एयरलाइन्स ने सीधी विमान सेवा शुरू की है, जिसकी सप्ताह में तीन दिन उड़ानें हैं। उन्होंने सीधी विमान सेवा को अनुमति देने के लिए सिंगापुर सरकार को धन्यवाद दिया। राजे ने कहा, हमारे लुभावने पर्यटन कैम्पेन से 20 प्रतिशत पर्यटक बढ़े हैं। अब जयपुर से चांगी के बीच कनेक्शन से नई संभावनाएं खुलेंगी। उन्होंने इस अवसर पर सिंगापुर के निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित भी किया।
-पिंकसिटी बनेगी स्मार्ट सिटी
सिंगापुर के साथ हुए एमओयू से पिंकसिटी स्मार्टसिटी की ओर अग्रसर हो सकेंगी। पहले एमओयू में पिंकसिटी को स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग के क्रम में शहरी कचरा निस्तारण एवं परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने में सिंगापुर का सहयोग मिलेगा। राजस्थान और सिंगापुर के बीच हुए एमओयू के अनुसार जयपुर में सुचारू परिवहन के लिए इंटर-मॉडल ट्रांसपोर्ट इंटीग्रेशन द्वारा एकीकृत किराया कार्ड, नेटवर्क एकीकरण, सूचना एकीकरण एवं संस्थाओं के एकीकरण की पहल की जाएगी। कचरा निस्तारण के लिए आधुनिक तकनीक अपनाने एवं ऊर्जा बचत व उत्पादन पर फ ोकस किया जाएगा। इंटरनेशनल इन्टरप्राइजेज सिंगापुर तथा जयपुर नगर निगम मिलकर शहर में कचरा निस्तारण के लिए नवीन प्रयोगों पर कार्य करेंगे तथा सिंगापुर द्वारा कचरा निस्तारण के अपनाए गए कार्यों को जयपुर में प्रयोग के तौर पर पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में लागू किया जाएगा।
– अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की मार्केटिंग
दूसरे एमओयू पर सिंगापुर को-ऑपरेशन इन्टरप्राइजेज के सीईओ कांग वे मुन तथा राज्य की पर्यटन सचिव रोली सिंह ने हस्ताक्षर किए। इंटरनेशनल इन्टरप्राइजेज सिंगापुर तथा राजस्थान सरकार के बीच हुए एमओयू के अनुसार दोनों भागीदार अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक केन्द्र के रुप में राजस्थान की मार्केटिंग करेंगे। राजस्थान में पर्यटन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के तहत राज्य के पर्यटन से जुड़े विशेषज्ञ, पॉलिसी लीडर एवं फ ील्ड पदाधिकारियों की क्षमतावर्धन के सिंगापुर के अनुभवों का लाभ लिया जाएगा। विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए कार्पोरेशन के सहयोगी टमस्क फ ाउन्डेशन द्वारा चार लाख चैरासी हजार दस सिंगापुर डॉलर के प्रारम्भिक अनुदान की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY