अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के साथ 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। 12वीं का रिजल्ट 92.71% रहा, लेकिन अजमेर रीजन (राजस्थान और गुजरात) ने नेशनल एवरेज से ज्यादा रिजल्ट दिया है। अजमेर का रिजल्ट 96.01% रहा। देश भर के 16 रीजन में अजमेर का छठा स्थान है। इस रीजन में राजस्थान का कुल रिजल्ट 95.51 फीसदी रहा। यहां भी लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं 10वीं क्लास में देशभर में अजमेर रीजन (राजस्थान-गुजरात) चौथे स्थान पर रहा। इस रीजन का कुल रिजल्ट 98.14 फीसदी रहा। दसवीं में भी लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट results.gov.in पर भी जारी हुए हैं, लेकिन ज्यादा ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई है।
पूरे देश में 14 लाख 54 हजार 370 स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम दिया था। वहीं अजमेर रीजन में राजस्थान व गुजरात से 1 लाख 3 हजार 24 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया, इसमें 61 हजार 277 बॉयज व 41 हजार 747 गर्ल्स हैं। 10वीं का 1 लाख 24 हजार 495 स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम अजमेर रीजन में राजस्थान व गुजरात से 1 लाख 24 हजार 495 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। इनमें लड़कों का 97.89 फीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 98.52% रहा। राजस्थान में कुल 98.20 फीसदी लड़के और 98.65 फीसदी लड़कियां पास हुईं। वहीं गुजरात में कुल 97.05 फीसदी लड़के और 98.17 फीसदी लड़कियां पास हुईं। गुजरात का कुल रिजल्ट 97.50 फीसदी रहा।
– 10वीं टॉपर अंजलि का सपना डॉक्टर बनना
कक्षा 10वीं के रिजल्ट में महेंद्रगढ़ जिले के गांव सिलारपुर की रहने वाली छात्रा अंजलि ने 100 प्रतिशत लेकर देशभर में टॉप किया है। वह इंडस वैली स्कूल दौंगड़ा अहीर की छात्रा है। शुक्रवार को रिजल्ट आया तो होनहार बेटी की सफलता पर पूरा स्कूल झूम उठा। स्कूल स्टाफ के साथ बच्चे और अंजलि भी जमकर नाची। वह डॉक्टर बनना चाहती है। छात्रा के पिता रामनरेश और माता शर्मिला ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। बेटी बोझ नहीं होती। हरियाणा के ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी और पढ़ी अंजलि ने किसी भी पेपर में एक भी अंक नहीं कटने दिया। ऐच्छिक विषय में भी उसने 100 में से 100 अंक हासिल किए। उसके पिता रामनरेश सेना से सेवानिवृत हैं। दसवीं का रिजल्ट घोषित हुआ तो अपनी छात्रा को देशभर में टॉपर पाकर पूरा स्कूल ही खुशी से झूम उठा। देशभर में अंजलि की टॉप करने की सूचना के बाद उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। छात्रा की इस उपलब्धि पर इंडस वैली स्कूल दौंगड़ा अहीर के संस्था चेयरमैन धर्मेन्द्र यादव, उप चेयरमैन विजय सिंह यादव, निदेशक केसी यादव, प्राचार्य जयवीर यादव व उप प्राचार्य वीरसिंह यादव ने खशी जाहिर करते हुए छात्रा अंजलि व उनके माता-पिता को बधाई दी हैं। देश में टॉप करने वाली छात्रा अंजलि बताती है कि स्कूल में शिक्षक अच्छी तैयारी कराते थे। पूरा सिलेबस का स्कूल में अच्छे से अभ्यास कराया जाता था। अगर कोई कोई सवाल समझ नहीं आता था तो अच्छे से दोबारा उसे समझते थे तथा समय-समय पर शिक्षक मोटिवेट करते रहते थे। स्कूल के अध्यापकों द्वारा अच्छी तैयारी कराने की वजह से वह केवल घर से आकर जो स्कूल में पढ़ाया गया है उसका रिवाइज करती थी। मेरे माता-पिता समय-समय पर हौसला बढ़ाते रहते थे। दसवीं कक्षा की टॉपर अंजलि ने बताया अभी वह नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहीं है। वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
– मेहनत कर 98% लाई बेटी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12th का रिजल्ट जारी हो गया है। इनमें जयपुर की नेहल जैन ने 99%, लव कुमावत ने 98.6, आयुष्य जोशी ने 98%, दिशा अग्रवाल ने 98% और कृतिका कुंद्रा 97.62% मार्क्स हासिल किए हैं। 98% लाने वाली दीक्षा ने बताया कि घर की हालात इतनी खराब हो गए थे कि मेरे स्कूल की फीस जमा कराने तक के पैसे नहीं थे। जिसकी वजह से मैं भी काफी परेशान रहने लगी थी। लेकिन कुछ रिलेटिव और फैमिली फ्रेंड्स ने हमें सपोर्ट किया। नेहल जैन ने बताया कि मैं हर दिन 8 से 9 घंटे पढ़ती थी। मेरे पास थ्योरी सब्जेक्ट थे। इसलिए मैंने एनसीईआरटी की बुक्स को लगातार रीड किया था।

LEAVE A REPLY