beekaaner pashchim se beedee kalla ko mila tikat, kaangres kee teesaree soochee mein 18 ummeedavaar ghoshit

बीकानेर. बीकानेर शहर की बिजली व्यवस्था के निजीकरण के ख़िलाफ आज विरोध के स्वर मुखर होने लगे.जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने आज कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन में बीकानेर के वकील समुदाय से वार्ता कर निजीकरण से होने वाले नुक्सान के बारे में बताया और बीकानेर के हर घर से जुड़े इस मुद्धे पर बार एसोसिएशन से समर्थन की अपील करते हुए 27 तारीख से होने वाले आंदोलन में भागीदारी निभाने का आह्वान किया| गहलोत ने बार एसोसियशन में वकीलो से कहा की आप सभी हमेशा बीकानेर की अस्मिता और हक़ के लिए संघर्ष के साथी बने है बार एसोसियशन ने हमेशा बीकानेर की आवाज को ताक़त प्रदान की है और मुझे विश्वास है की यह लड़ाई हर उस चूल्हे की है जो बीकानेर में जलता है और इस निर्णय से सबसे ज्यादा प्रभावित कोई होगा तो वो है आपका और हमारा परिवार और पडोसी यह सरकार यह मानती है की बीकानेर की धरा पर किसी भी तरह का निर्णय करवादो और कैसा भी प्रयोग कर लो जनता कुछ नहीं बोलती लेकिन आप सब के सहयोग से हमें यह बता देना है इस नाकारी सरकार को की बीकानेर शांत जरूर है लेकिन बीकानेर अपना हक़ सुऱक्षित रखना जनता है| बार एसोसियशन के अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित ने शहर जिला अध्यक्ष को आश्वस्त किया की यह मुदा बीकानेर के हित से जुड़ा है और निजीकरण के इस अव्यवहारिक निर्णय से सभी लोग प्रभावित होंगे ईसलिए बार असोसिएशन जनहित की इस लड़ाई में हमेशा सक्रीय साथ निभाएगी|
वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र पाल शर्मा और कुंदन व्यास ने कहा की बिजली का निजीकरण जिस कंपनी के साथ सरकार ने किया है और जो एमओयू हुआ है उसके हिसाब से बीकानेर की जनता को अपना पक्ष रखने का अधिकार भी नहीं होगा और ना ही अपने मौलिक अधिकार के लिए वो कंपनी के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाहि कर सकेगी जो की इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को तोड़ने वाला और कॉम्पनिराज वाला निर्णय साबित होगा और 20 साल तक जनता कंपनी के हाथो बेबस होगी जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता इसके लिए हम सभी लोग अपने परिवार के साथ साथ अपने रिस्तेदारो और पड़ोसियों को भी जागरूक करते हुए आंदोलन में सहभागी बनाएंगे और किसी भी हाल में यह निर्णय लागू नहीं होने देंगे| प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान ने वकीलो से वार्ता करते हुए इस निर्णय के खिलाफ कानूनन कार्यवाही करवाने और बीकानेर के खिलाफ हो रहे इस षड्यंत्र रूपी कार्यवाही को किस तरह रोका जाए.

LEAVE A REPLY