Resignation of Kalicharan, otherwise, they should be sacked: Dudi

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा है कि एक साल में 32 हजार नवजातों की मौत हो जाये और राज्य के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ चैन की नींद सोयें, यह कैसे संभव है। डूडी ने कहा कि कालीचरण सराफ प्रदेश में 32 हजार नवजातों की मौतें के लिए ही नहीं उन हजारों लोगों की मौत के भी जिम्मेदार हैं जो सरकार की लापरवाही से डेंगू, स्वाइन फ्लू से अकाल मौत के षिकार हुए हैं। इसलिए सराफ को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए वरना मुख्यमंत्री का यह दायित्व है कि ऐसे असफल चिकित्सा मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर दे। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा है कि राज्य सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में प्रस्तुत आंकड़ों में कहा है कि एक साल में 32002 नवजात बच्चों की मौते हुई हैं।

इनमें अक्टूबर 2017 में ही 1751 नवजातों की मौत हो गई। इस आंकड़ें से आज पूरा प्रदेश सदमे में है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार का यह दावा कि मौतों के पीछे मेडिकल स्टाफ की कमी, अशिक्षा और खस्ताहाल सड़कें जैसे कारण हैं तो बड़ा सवाल है कि इन बिगड़े हालात के लिए जिम्मेदार कौन है। डूडी ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री और पूरा मंत्रीमंडल अपनी इस जिम्मेदारी से विमुख हो सकते हैं कि उनकी गलतियों से प्रदेश में एक साल में 32 हजार नवजातों की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY