लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने यूपी सीएम अखिलेश यादव की विकास रथयात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए पाक सरकार के प्रति हमदर्दी जताई। उन्होंने सीमा पर जारी तनाव का जिक्र करते हुए कहा कि हर दिन जवानों का मारा जाना ठीक नहीं है। पर मैं पाकिस्तान के साथ युद्ध के खिलाफ हूं। हमें कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए। देश के पास विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना है। मैं रक्षामंत्री रहा हूं। मुझे पता है कि हमारे पास विश्व की शक्तिशाली सेना मौजूद है। मैं पाकिस्तान के साथ युद्घ नहीं चाहता। सीमा पर जो जवान शहीद होते हैं, वे बहुत बहादुर होते हैं। मैं उनके माता.पिता को सलाम करता हूं। उनकी वजह से ही आज हम सुरक्षित हैं। अखिलेश की रथयात्रा को शुभकामनाएं देते हुए मुलायम ने कहा, अच्छी बात है कि रथयात्रा निकल रही है। मैं इस रथयात्रा को शुभकामनाएं देता हूं। लेकिन साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि इस रथयात्रा का नाम उल्टा रखा गया है। इसका नाम विश्वास से विजय की ओर होने की जगह विश्वास से विकास की ओर होना चाहिए था। विजय शब्द को पहले रखना चाहिए था। मुलायम ने विकास से विजय की ओर रथयात्रा को रवाना किया। मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा, कि सिर्फ नारों से काम नहीं चलेगा। ये जवानी किसके नाम अखिलेश भैया तेरे नाम। इस तरह के नारों से काम नहीं चलेगा। चुनाव जीतना है और सरकार बनानी है तो जमकर मेहनत करनी पड़ेगी। इसके लिए सबको तैयार रहना होगा।

LEAVE A REPLY